वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भांडी के केरा में उष्णा का केशर एग्रो प्लांट से निकले वाली राख से प्लांट के समीप स्थित भूमि में लगे पेड़ पौधे व खेती में राख उडक़र बैठ जाने पेड़ पौधे खत्म हो रहे है व फसल भी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा प्लांट के समीप ही रिजर्व फारेस्ट है जहां वन्य जीव व पंक्षियां रहते है उन पर भी राख का असर पड़ रहा है। इसके अलावा उष्णा प्लांट से बदबू आती है जिससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी थी। शिकायत पर जबलपुर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी जांच करने केरा पहुंचे। जांच टीम ने भी देखा कि प्लांट से निकलने वाली राख से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और पेड़ पौधे भी प्रभावित हो रहे है। जिससे प्लांट संचालक को राख का उचित प्रबंधन करने निर्देशित किया है। उक्त जानकारी शनिवार को शिकायतकर्ता राजा उत्कर्ष शुक्ला व शिव कुमार शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा में दी। उन्होंने कहा कि जांच टीम द्वारा प्लांट संचालक को निर्देशित किया गया है लेकिन प्लांट संचालक द्वारा राख का उचित प्रबंधन नहीं किया जाता व उष्णा की बदबू से निजात नहीं मिलेगी तो एनजीटी भोपाल न्यायालय में याचिका दायर की जावेगी। प्लांट के समक्ष भूख हड़ताल व अनशन किया जाएंगा। रासिमेटा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एफ ७ बटालियन द्वारा शनिवार को एक सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को उपयोग में आने वाली महत्वपूर्ण सामग्रियों का वितरण किया गया। इसमें स्टील का पतीला स्टील बाल्टी फावड़ा धान के बीज खाद पेन्सिल बॉक्स आदि सामानों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ७ बटालियन के कमांडेंट कपिंग गिल उप कमांडेंट रबीन्द्र सिंह सहायक कमांडेंट संतोष कुमार व अन्य आरक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आम जनता के बीच भारत सरकार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रति सकारात्मक सोच और विश्वास को बढ़ाने का प्रयास किया। नगर पालिका द्वारा शनिवार को शहर भर से फ्लेक्स और होडिंग्स हटाने की ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि १३ फरवरी को कलेक्टर सभागृह में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में भी इस बात पर मांग उठी थी कि शहर के मुख्य स्थानों से होर्डिंग व फ्लैक्स नगर का सौंदर्य खराब कर रहें है। नपा सीएमओ श्री कतरोलिया ने बताया कि कई होर्डिंग्स से यातायात में भी बाधा उत्पन्न कर रहें थे। शनिवार को नगर के काली पुतलीए जय स्तंभ चौकए अम्बेडकर चौकए स्टेडियम के समाने आदि सभी स्थानों से होर्डिंग्स व फ्लैक्स हटाये गए है। नगर में ऐसे करीब ३० होर्डिंग्स व फ्लैक्स हटाएं गए है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में १५ फरवरी को मृणाल मीना कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आर.सी. पटले बैंक सीईओ द्वारा शाखा प्रबंधको सुपरवाईजरो की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर श्री पटले ने कहा कि बैंकिंग कार्य में यह महत्वपूर्ण है कि इस क्षेत्र से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी बैंकिंग लक्ष्य को निर्धारित करते हुए कार्य करे। लक्ष्य निर्धारित करने के उपरांत ही सफलता प्राप्त होती है। इस दौरान उन्होने सायबर क्राईम के संबंध मंे निर्देश देते हुए कहा कि बैंक स्तर पर विशेष सावधानियॉं रखने की आवश्यकता है उच्च स्तर से लगातार इसको लेकर दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे है जो कि सभी शाखाओं और समितियों में प्रेषित किये जा रहे है। इसके अलावा बैंकिंग कार्य प्रणाली के अंतर्गत गोपनीयता बनाये रखने को लेकर सभी कटीबद्ध रहे तथा बी.आर. एक्ट का पालन करना सुनिश्चित करे। जिले में इन दिनों सडक़ दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहे है। आये दिन सडक़ हादसे के मामले सामने आ रहे है। शुक्रवार को हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगह सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम ग्राम दही गढ़वा में अज्ञात बाईक चालक ने वृद्ध को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना की तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने मृतक डिलेंद्र पिता जियालाल मेश्राम (५१) निवासी दहीगड़वा के शव शनिवार की सुबह पंचनामा व पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये हट्टा थाना को भेजी जाएंगी। बता दें कि दोपहर में हट्टा क्षेत्र के ही डूंडासिवनी व बूढ़ी में नाला के समीप बाईक की टक्कर से नेहरू मानेश्वर (४५) निवासी डूंडासिवनी की गंभीर चोट आने से मौत हो गई थी।