आशिकी 3 को लेकर बढ़ी उत्सुकता कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी फाइनल फिर भी टाइटल सस्पेंस में! 35 साल पहले आई आशिकी और 12 साल पहले आई आशिकी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब आशिकी 3 को लेकर चर्चाएं तेज हैं। कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की जोड़ी और गाना तू मेरी आशिकी है पहले ही सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन टाइटल को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही ये फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होगी लेकिन मेकर्स की इस सस्पेंस भरी स्ट्रैटजी ने फैंस की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है। 💍 प्रतीक बब्बर की शादी में राज बब्बर की गैरमौजूदगी पर पत्नी प्रिया का रिएक्शन! हाल ही में प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। लेकिन चर्चा में आई राज बब्बर की गैरमौजूदगी। इस पर प्रिया ने सफाई दी कि शादी में परिवार के वही सदस्य मौजूद थे जो उनके लिए मायने रखते थे। उन्होंने कहा कि अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है और उनका परिवार पूरा उनके साथ था। 🌟 महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की तैयारी! प्रयागराज के महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया है। हाल ही में पहली बार परिवार के साथ फाइव स्टार होटल में लंच करती मोनालिसा की तस्वीरें वायरल हुईं। वो एक्टिंग की क्लासेज लेकर फिल्म के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। 🏠 शोएब इब्राहिम का सासू मां को अनमोल गिफ्ट आलीशान अपार्टमेंट देकर किया इमोशनल! टीवी स्टार शोएब इब्राहिम ने अपनी सासू मां को एक शानदार अपार्टमेंट गिफ्ट किया जिसे देखकर दीपिका कक्कड़ की मां भावुक हो गईं। उन्होंने कहा अपनों से कभी कुछ नहीं मिला लेकिन दामाद ने दिल जीत लिया। इस गिफ्ट के बाद सोशल मीडिया पर शोएब की जमकर तारीफ हो रही है। ⚖️ एकता कपूर के खिलाफ FIR सैनिकों के अपमान का आरोप! फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर पर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ ने सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है। हिंदुस्तानी भाऊ का कहना है कि ALT बालाजी की एक वेब सीरीज में सेना के जवान को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। कोर्ट ने पुलिस को 9 मई तक जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।