Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Feb-2025

कलेक्टर के निर्देशों की अवहेलना बिना हेलमेट लगाए मिल रहा पेट्रोल कलेक्टर का निर्देश का पालन सभी के लिए अनिवार्य होता है । खासकर तब जब वो सुरक्षा और सहायता के लिए हो। लेक़िन पूरे जिले में पेट्रोल पंप संचालक और कर्मचारी कलेक्टर के आदेश खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है । गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व शुक्रवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षित यातायात और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि किसी भी व्यक्ति को बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल न दिया जाए । इसी निर्देश के पालन को लेकर रविवार को EMS की टीम शहर के मुख्य तीन पेट्रोल पंप फव्वारा चौक बस स्टैंड और पुलिस पैट्रोल पंप पर पहुंची तो वहां नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट लगाए ही पेट्रोल दिया जा रहा था। जिसे हमारी टीम ने कैमरे कैद कर लिया। जबकि किसी भी पेट्रोल में नो हेलमेट नो पेट्रोल का पर्चा भी नही चस्पा किया गया था। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी निर्देशो का कितना अच्छे तरीके से पालन करते है। फिल्टर प्लांट की पाइप लाइन तोड़ी 5 लाख से अधिक लीटर पानी बहा पांढुरना में सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल रविवार को स्कूल के समीप मोक्षधाम की बाउंड्री बाल का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्य के दौरान खुदाई के वक्त ठेकेदार की जेसीबी मशीन से फिल्टर प्लांट की मेन वाटर सप्लाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से लगभग 5 लीटर पानी व्यर्थ में बह गया। जिसके कारण वार्डवासियों की पानी सप्लाई बाधित हो गई। नगर पालिका के जल प्रदाय के अधिकारियों ने पंचनामा तैयार कर ठेकेदार के ऊपर 9 हजार रु का जुर्माना ठोंका है। सांसद ने परिवार सहित लगाई आस्था की पवित्र डुबकी सांसद बंटी विवेक साहू ने रविवार को सूर्य की पहली किरणों के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में मौजूद जनसैलाब के बीच श्रद्धा और आस्था की पवित्र डुबकी लगाई इस दौरान सांसद ने कहा कि सुबह तीर्थराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम में सूर्योदय पर दिव्य स्नान से पावित्र्य मांगल्य की अनुभूति हुई। माँ गंगा भगवान शिव से लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों के उज्जवल भविष्य एवं चौमुखी विकास के लिए मैं मंगल कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और यूपी के योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के इस भव्य निर्मल आयोजन के लिए हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। यह आयोजन सनातन सभ्यता संस्कृति और शाश्वत परंपराओं की जीवंतता का प्रतीक है। माँ गंगा माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं में स्नान का आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिये अत्यंत सौभाग्य की बात है। राज्य सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रम के लिए अच्छी व्यवस्था की है। कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे... पुलिस ने बदमाशों को दी सख्त हिदायत शहर की कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे बदमाशों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में रविवार को कुंडीपुरा पुलिस ने आगामी त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से 30 से अधिक आदतन अपराधियों को राउंडअप कर उन्हें समझाइश दी है। एसपी अजय कुमार पांडे के निर्देशानुसार समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बदमाशों द्वारा त्यौहारों में किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति निर्मित न हो ऐसे में इन्हें थाने बुलाकर समझाइश दी जा रही है। कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार बघेल ने बताया कि शनिवार को भी 30 गुंडा बदमाशों को थाने बुलवाकर समझाइश दी गई । पुलिस ने बताया कि कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष सीएम मोहन यादव से की मुलाकात भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव इन दिनों भोपाल प्रवास पर है। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को प्रदेश के सीएम मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मोहन से भाजपा जिलाध्यक्ष बनने और उन्हें बधाई दी है। उसके उपरांत श्री यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा से भी मुलाकात की है। इस दौरान उन्हें सगठन को लेकर चर्चा की और भाजपा के होने वाले आगामी कार्यक्रम की जानकारी से उन्हें अवगत कराया। इस मुलाकात के क्रम में उनके साथ सागर सांसद लता वानखेड़े भी मौजूद रही। निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी चार घायल उपचार जारी सिवनी रोड़ स्थित सिवनी प्राणमोती में रविवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया । मिली जानकारी के मुताबिक दीपक उइके के मकान का काम चल रहा था। इसी दौरान काम करते वक्त छत पर बन रहे टावर की दीवार गिर गई। दीवार की गिर जाने से मिस्त्री महेश मजदूर रोशनी डहेरिया जया उर्मिला और जय कुमारी शामिल है। घायलों में मिस्त्री का हाथ फेक्चर है तो एक महिला को सिर पर गम्भीर चोट है। दो अन्य महिलाओं को गम्भीर चोंटे है। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है। आवारा श्वानों आतंक बरकरार फिर एक युवक को बनाया अपना निशाना शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बरकरार बना हुआ है। बीते 15 दिनों की बात करें तो लगभग एक दर्जन लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाकर गम्भीर रूप से घायल किया है। जिसमे 4 से 6 मासूम भी शामिल है। एक ऐसा ही मामला रविवार को सामने आया है। जानकारी के अनुसार शहर के चन्दनगांव पाठाढाना में रहने वाले सोनू ठाकरे दोपहर के वक्त अपने घर से किसी काम के लिए जा रहे थे। तभी अचानक 5 से 6 कुत्ते के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख़्मी हो गया। तत्काल परिजनों ने उसे जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है। परिजनों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक कई समय से बना हुआ है। अनेकों बार इसकी शिकायत नगर निगम को की गई लेक़िन इस ओर नगर निगम ध्यान नही दे रहा है। जिला पंचायत की स्थायी समिति की बैठक 18 फरवरी को जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 18 फरवरी मंगलवार को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में 6 दिसंबर 2024 की पिछली बैठक के प्रस्तावों पर कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग जल निगम सामाजिक न्याय विभाग एवं वन विभाग के कार्यों व आय-व्यय की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सांसद विवेक बंटी साहू विधायक कमल नाथ विधायक सोहन वाल्मिक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार उपाध्यक्ष अमित सक्सेना व सामान्य सभा सदस्यों से बैठक में उपस्थिति होने की अपील की है। इसलाह तारबियत प्रोग्राम का सफल समापन.... महाराजा लॉन में रविवार को माहे रमजान के मौके पर इसलाह तारबियत द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नागपुर से रऊफ साहब फारूक साहब ग्वालियर से अनवर साहब एवं नागपुर के जज साहब तशरीफ़ लाए। कार्यक्रम में बच्चों की उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप पैरा मेडिकल व एमबीबीएस में मदद के विषय पर चर्चा हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। जन हिताय समिति के संचालक इब्ने हसन रिजवी जैद अली सद्दाम खान सज्जू भाई जिया भाई इसराइल भाई नफीस भाई सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। संस्था ने सभी अतिथियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।