Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Feb-2025

प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए ६ केन्द्रो में हुई परीक्षादिव्यांगो ने भी आजमाए किस्मत ब्रिज का सर्वे समाप्त होने प्रशासन ने नही लिया डायवर्सन मार्ग की सुध वारासिवनी एकादश और मेडिकल एकादश ने जीते मैच मप्र राज्य लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शहर के ६ केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई। जिसमें प्रथम पाली में कुल २४३१ परीक्षार्थी में से २०७६ उपस्थित और १९ दिव्यांग परीक्षार्थी में से १८ उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल २४३१ परीक्षार्थी में से २०५० उपस्थित व दिव्यांग परीक्षार्थी में कुल १९ में से १८ उपस्थित रहे। भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। लेकिन प्रशासन ने डायवर्सन मार्ग की चौड़ीकरण पर अभी तक ध्यान नहीं दिया है। जो प्रमुख समस्या बन सकता है। डायवर्सन मार्ग केवल ३.७५ मीटर चौड़ा है। जिससे एक समय में केवल एक वाहन ही गुजर सकता है। यह स्थिति जाम और आवागमन में बाधा उत्पन्न कर सकती है। प्रशासन ने दो मार्गों को डायवर्ट किया हैकृ एक बड़ा और एक छोटा वाहन मार्गकृ लेकिन इन मार्गों की चौड़ाई और स्थिति से यातायात में समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। पहले सरेखा रेलवे क्रॉसिंग पर हुए बायपास का अनुभव भी बताता है कि प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं लिया है। और अब भटेरा के मार्ग पर भी ऐसा ही खतरा है। इससे वाहन चालकों और आम जन को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में १२ फरवरी से आयोजित पत्रकार स्वर्गीय सुदेश पौराणिक स्व. सुनील बिसेन स्व. ओम भारद्वज स्व. मुकेश बढ़ई व अधिवक्ता स्व. सुरेन्द्र शुक्ला अनीश खान स्मृति हीरो सद्भावना लेदर बाल क्रिकेट पांचवें दिन रविवार को दो मैच खेले गये। जिसमें वारासिवनी एकादश व मेडिकल एकादश ने शानदार जीत प्राप्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया। आज का पहला मैच सुबह 9 बजे से पत्रकार एकादश बनाम वारासिवनी एकादश के मध्य खेला गया। इसमें पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुये निर्धारित २० ओवर में ७ विकेट खोकर १४६ रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारासिवनी एकादश के बल्लेबाजों ने १९.४ ओवर में ८ विकेट खोकर १४७ रन बनाकर मैच जीता। वहीं दूसरा मैच मेडिकल एकादश व एमपीईबी एकादश के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित २० ओवर के मैच में एमपीईबी की टीम निर्धारित २० ओवर में ४ विकेट खोकर १६२ रन बना पाई। जवाबी पारी खेलने उतरी मेडिकल एकादश के खिलाडिय़ों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये २० ओवर में १६३ बनाकर १ विकेट से मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सरकार द्वारा अनपढ़ को साक्षर बनाने की मंशा से व साक्षरता दर बढ़ाने अप्रैल २०२२ से २०२७ तक संपूर्ण म.प्र में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इसी कड़ी में शहर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी के शासकीय माध्यमिक स्कूल व प्राथमिक स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जिसमें ११ बजे से असाक्षरों ने परीक्षा में शामिल होकर पर्चा हल किया। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्रों में व्यापक व्यवस्था की गई थी। इस संबंध में बीआरसी महेन्द्र शरणागत ने बताया कि बालाघाट विकासखंड के अंतर्गत १८४ परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें ५३३२ नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल कराने का लक्ष्य रखा गया है।