राज्य
नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा ने सभी 10 नगर निगमों में शानदार सफलता हासिल की। डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रेसवार्ता में छत्तीसगढ़ की जनता का आभार जताते हुए इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को दिया। उन्होंने बताया कि पिछले 13 महीनों में मोदी की गारंटी और अन्य कदमों से भाजपा को जनता का समर्थन मिला है। साव ने कहा कि भाजपा के वोट शेयर में इज़ाफा हुआ है और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में रुझान बढ़ा है। आगामी पंचायत चुनावों में भी भाजपा की मजबूत स्थिति देखने को मिलेगी।