Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
18-Feb-2025

द रोशन्स की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड का जलवा! 🌟 मुंबई में रविवार को डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। ऋतिक रोशन उनके पिता राकेश रोशन मां पिंकी रोशन और बहन सुनैना रोशन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा रेखा अनुपम खेर जैकी श्रॉफ टाइगर श्रॉफ और अमीषा पटेल जैसे सितारे भी पहुंचे। सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में रेखा ऋतिक और राकेश रोशन के साथ नजर आईं। जब पैपराजी ने रेखा से पूछा कि उनका जादू कहां है तो उन्होंने ऋतिक की ओर इशारा करते हुए कहा ये मेरा जादू है! इस पर सभी हंस पड़े। यह सीरीज 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 2️⃣ 🎬 सनम तेरी कसम 2 पर विवाद: निर्माता-निर्देशक आमने-सामने! ⚖️ 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम के सीक्वल को लेकर विवाद गहरा गया है। डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने हाल ही में सनम तेरी कसम 2 की घोषणा की थी लेकिन प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने इस पर नाराजगी जताई है। मुकुट का कहना है कि फिल्म का आईपी (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) उनके पास है और उनके बिना सीक्वल नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन के साथ फिल्म के सीक्वल की घोषणा की थी। मुकुट ने कहा डायरेक्टर्स ने न मुझसे चर्चा की और न ही अनुमति ली। फिल्म की सभी रचनात्मक और व्यावसायिक अधिकार मेरे पास हैं। 3️⃣ 👩‍⚖️ साइबर सेल में पेश होंगे स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना 🔍 स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना को विवादित एपिसोड मामले में 18 फरवरी को साइबर सेल में पेश होने का आदेश दिया गया है। साइबर सेल के आईजी ने बताया कि इस मामले में अब तक 42 लोगों को समन जारी किया जा चुका है। समय के वकील ने पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करने की अपील की थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। जांच पूरी होने तक शो से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट को डिएक्टिवेट रखने के निर्देश दिए गए हैं। 4️⃣ 🎂 12 साल से अकेले बर्थडे मना रही हैं सुनीता आहूजा 🍷 गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ा दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले 12 साल से वह अपना जन्मदिन अकेले ही मना रही हैं। उन्होंने कहा जैसे ही घड़ी में 8 बजते हैं मैं अपनी पसंदीदा ड्रिंक खोलकर सेलिब्रेट करती हूं। सुनीता ने बताया कि उनके घर में उनकी पसंदीदा जगह बार काउंटर है। उन्होंने यह भी कहा कि वह हर दिन नहीं पीतीं केवल रविवार को इसे अपना चीट डे मानकर एन्जॉय करती हैं। 5️⃣ 🇮🇳 नंदिता दास ने 8 साल बाद फिर पार किया वाघा बॉर्डर 🕊️ मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास ने 8 साल बाद वाघा बॉर्डर पार किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह नो मैन्स लैंड में खड़ी नजर आईं। नंदिता ने लिखा यह वो जगह है जहां न हिंदुस्तान है न पाकिस्तान। इस अनुभव को रियल टाइम में साझा नहीं कर पाई क्योंकि मैं इसे पूरी तरह जीना चाहती थी। उन्होंने शांति और रौनक बनी रहने की कामना की। उनके इस वीडियो को फैन्स ने खूब पसंद किया।