Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
18-Feb-2025

सेंसेक्स में 350 अंक की गिरावट: PSU बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली 📉 आज सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 75630 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 120 अंक की गिरावट देखी गई जो 22830 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर लाल निशान में हैं जबकि निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। PSU बैंकिंग सेक्टर में 1.07% की गिरावट सबसे अधिक रही। 2️⃣ टेस्ला ने भारत में हायरिंग की शुरुआत: जल्द हो सकती है एंट्री 🚗⚡ एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में 13 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें कस्टमर सर्विस और बैकएंड ऑपरेशन्स से जुड़े पद शामिल हैं। हाल ही में पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान मस्क ने उनसे मुलाकात की थी। भारत ने 40000 डॉलर से अधिक की गाड़ियों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 110% से 70% कर दी है जिससे टेस्ला की एंट्री आसान हो सकती है। 3️⃣ भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: 15 देशों से 500 एनआरआई होंगे शामिल 🌏 24-25 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूके दुबई हांगकांग सिंगापुर और जापान सहित 15 देशों से 500 प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। पहली बार प्रवासी मध्यप्रदेश समिट आयोजित की जाएगी। इस दौरान प्रतिभागियों को सांची भीमबेटका और उदयगिरी जैसी ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण भी कराया जाएगा। 4️⃣ बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर बढ़ेगा: 5 लाख से अधिक की राशि भी होगी सुरक्षित 🏦🔒 केंद्र सरकार डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) एक्ट के तहत बैंक जमा पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर को 5 लाख से बढ़ाने पर विचार कर रही है। बैंक बंद होने की स्थिति में जमाकर्ताओं को 90 दिनों के भीतर बीमा राशि प्राप्त होती है। अब 10 लाख तक की जमा राशि के लिए कवरेज बढ़ने की संभावना है। 5️⃣ FII बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 📊🗣️ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा के दौरान बताया कि ग्लोबल अनिश्चितता में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बिकवाली करते हैं लेकिन भारत में निवेश को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने 2025-26 के लिए 16 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा है जिसमें से 11.21 लाख करोड़ का योगदान सरकार स्वयं करेगी।