Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Feb-2025

जबलपुर कमिश्नर ने की बर्ड फ्लू की समीक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन बिगाड़ रही शहर की सुंदरता सांसद ने केंद्रीय बजट पर पत्रकार-वार्ता को किया संबोधित पांढुर्ना के पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद जबलपुर संभाग के कमिश्नर अभय वर्मा सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेकर जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कमिश्नर ने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने और बर्ड फ्लू संक्रमित क्षेत्रों में शासन की गाइडलाइन व प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। जबलपुर कमिश्नर अभय बर्मा सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली साथ ही मेडिकल कॉलेज छात्रावास गर्ल्स कॉलेज का निरीक्षण किया है। मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा की।इस दौरान जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रूटिंग मीटिंग होती है अधिकारियों से चर्चा हुई है मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य की प्रगति पर समीक्षा की गई प्रगति अच्छी है छिंदवाड़ा। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा जिले भर में सीवरेज का कार्य किया जा रहा है। लेकिन यह कार्य सभी नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। शहर की अच्छी सडक़ों को खोद कर वैसे ही छोड दिया जा रहा है। रेस्टोरेशन के नाम पर गुणवत्ता हीन निर्माण किया जा रहा है। जिसकी वजह से रहगीरों को परेशानियों तो हो ही रही है लेकिन शहर की सुंदरता भी बिगड़ती जा रही है जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| जिसकी शिकायत सोमवार को नेता प्रतिपक्ष हंसा दाढे ने साथी पार्षदों के साथ कलेक्टे्रट पहुंचकर कंपनी के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है| सांसद बंटी विवेक साहू ने सोमवार को पांढुर्णा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर पत्रकार वार्ता में कहा कि यह बजट सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है। किसानों के लिए केसीसी की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई जिससे 7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में राहत दी गई है। एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। 5 लाख महिलाओं व अजा-अजजा वर्ग को 2 करोड़ तक का ऋण मिलेगा। जल जीवन मिशन 2028 तक बढ़ाया गया है और 120 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना है। पिछले दिनों लंबी बीमारी के चलते पांढुर्ना के पूर्व विधायक मारोत राव खवसे का निधन हो गया था। जिसके बाद सोमवार को पांढुरना दौरे पर पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू उनके निवास स्थान पहुँचे और आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए जहां उन्होंने स्वर्गीय विधायक को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य से प्रेरणा लेने की बात कही । विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ३.० कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को बालाघाट में किया गया। इसमें डांस कंपटीशन सिंगिंग कंपटीशन एवं अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें जिले की बेटी सुमन उइके ने सिंगिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीपीके इंस्टिट्यूट में पढ़ रही यह छात्रा ने जिले का नाम गौरांवित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छिंदवाड़ा। गांधीगंज स्थित दीनदयाल रसोई इन दिनों सटोरियों का ठिया बन गई है। सुबह से ही यह सटोरियों की बैठक जमने लगती है जोकि देर रात तक रहती है। सटोरियों का ठिया होने की वजह से अब यह गलत गतिविधियां भी होने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही रसोई के सामने शराब की महफीले जम जाती है। वहीं इन शराबियों द्वारा शराब के नशे में आने जाने वाले लोगों के साथ अभद्रता भी की जा रही है। इस वजह से स्थानीय लोगो को रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है लोगों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से भी की गयी है लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इस वजह से सभी क्षेत्रवासियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | एसपी अजय पांडे के निर्देशानुसार कोतवाली टीआई उमेश गोलानी के नेतृत्व में पुलिस दल ने सोमवार शाम को आगामी महाशिवरात्रि और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पैदल पेट्रोलिंग की। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया और बाजार व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगरानी बढ़ाई गई। पुलिस टीम ने गुंडा व बदमाशों की चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पैदल गश्त में कोतवाली थाने की पूरी टीम शामिल रही जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों को सुरक्षित माहौल देने की दिशा में कदम उठाए जा रहे है। होली पर्व के एक दिन पूर्व आयोजित होने वाला विशाल हराम खाऊ सम्मेलन १२ मार्च को आयोजित किया जा रहा है। जिसकों लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सोमवार को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंबिका सूर्यवंशीरामस्वरूप उसरेठे कुसुम पति शिवनारायण चौरे द्वारा नगर निगम क्षेत्र के कुसमेली स्थित भूमि पर बिना विकास की अनुमति लिये भूमि पर अनाधिकृत रूप से प्लाट काटकर कालोनी का निर्माण कर लिया गया। विभिन्न स्तरों की जांच होने के बाद उक्त लोगों के द्वारा समाधानपूर्वक उत्तर नहीं देने के उपरांत नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा उक्त कालोनियों को अवैध कॉलोनी घोषित कर दिया गया था। उक्त तीनों कॉलोनाइजर के ऊपर सोमवार कुंडीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।