राष्ट्रीय
जबलपुर के ऐतिहासिक हनुमानताल तालाब का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने भूमिपूजन कर इस परियोजना की शुरुआत की।विधायक पांडे ने बताया कि 22 वर्षों बाद इस प्राचीन तालाब को संवारने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें 2 करोड़ रुपये की लागत से इसे नया स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा संरक्षण और सेवा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तालाबों और बावलियों का संरक्षण प्राथमिकता में है ताकि आने वाली पीढ़ी को इनकी धरोहर सौंपी जा सके। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।