Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Feb-2025

पुलिस ने अंतरराज्यीय संगठित चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 45 लाख रुपए के जेवरात और सामान बरामद हुआ है। एसपी नगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह सुनसान घरों की रैकी कर दिनदहाड़े चोरी करता था। गिरोह के सदस्यों ने काम को आपस में बांट रखा था—कोई रैकी करता तो कोई माल खपाने का काम। बालाघाट वारासिवनी कटंगी परसवाड़ा और लांजी सहित आसपास के जिलों में यह गिरोह सक्रिय था। पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पांच टीमों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया। कान्हा नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान एक दुखद घटना घटी। यूनाइटेड किंगडम से आए 61 वर्षीय पर्यटक मिस्टर रोस गोल्डस्वर्थी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत नजदीकी बैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना 18 फरवरी की सुबह की है जब पर्यटक कान्हा के मुख्य गेट से सफारी के लिए अंदर जा रहे थे। चिकित्सकों ने अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। यह घटना पार्क में पहुंचे पर्यटकों के लिए गहरा आघात साबित हुई। शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय मोरिया में शासन के बनाये मीनू चार्ट के अनुसार मध्याह्न भोजन छात्र छात्राओं को नहीं परोसा जा रहा है सोमवार को मीनू चार्ट के अनुसार दाल चनाएवं बटर की सब्जी परोसा जाना था परंतु माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को पतली दाल एवं आलू बड़ी की सब्जी परोसा गया वही प्राथमिक विद्यालय मोरिया में मीनू चार्ट के बजाये गोभी की सब्जी परोसा गया जनपद पंचायत बालाघाट के उपाध्यक्ष डॉ शंकर लाल बिसेन द्वारा स्कूल के निरीक्षण पंजी में माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय मोरिया में मध्याह्न भोजन में पाए गए कमियां एवं प्राचार्य के द्वारा बरती जा रही लापरवाही के संबंध में टिप लिखा गया । जनसुनवाई में बालाघाट नगर से आवेदिका द्वारा कलेक्टर मृणाल मीना को बताया कि उनके घर में बनें वॉशरूम को तो?कर रास्ता बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि उनका आवास पिता के घर के पीछे की ओर बना है। वहीं दबाव बनाने वाले व्यक्ति स्वयं के द्वारा निस्तार नाली पर कब्जा कर गेट बनाया गया है। कलेक्टर श्री मीना ने सीएमओ श्री कतरोलिया को मामलें के निराकरण के लिए दल भेज कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम जल्द जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने ओबीसी महासभा के बैनर तले ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ लोधी ने बताया कि परीक्षा में 58 हजार युवाओं ने भाग लिया था लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं हुए हैं। अभ्यर्थी विजय बिसेन ने कहा कि युवाओं को रोजगार की जरूरत है और सभी परीक्षार्थी परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिले के बैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत करेली के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुराने स्थान पर ही नया पंचायत भवन बनाने की मांग की। वरिष्ठ ग्रामीण गुलाब सिंह टेंभरे ने बताया कि 1960 से बना भवन जर्जर हो चुका है और नए भवन के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। हालांकि सरपंच द्वारा भवन को अन्य स्थान पर बनाने की कोशिश की जा रही है जिससे ग्रामीणों में असंतोष है।