Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Feb-2025

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की रैपिड रेस्पोंस टीम ने गौशाला सैनिक कॉलोनी से अब तक का सबसे लंबा व वजनदार अजगर सांप को रेस्क्यू किया हैजिसका वजन 1कुंतल 70 किलो से ज्यादा है और लंबाई 20 फ़ीट से ज्यादा है मैदानी क्षेत्रों में लगातार आबादी क्षेत्र में सांपों का निकलते रहने के घटनाएं सामने आती रहती हैजिनको तराई पश्चिमी विभाग द्वारा रेस्क्यू कर घने जंगल में आज़ाद किया जाता है वही तराई पश्चिम में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन ने बताया कि उनको रेंज अधिकारी द्वारा सूचना दी गई सैनिक कॉलोनी में आबादी में एक घर के पास में खेत मे एक विशालकाय अजगर घुस गया है सूचना पर उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर इस विशालकाय अजगर को बमुसिकिल रेस्क्यू किया गया डीएमके पार्टी के सांसद दयानिधि मारन के संस्कृत विरोधी वक्तव्य के विरोध में श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्रों का विरोध प्रदर्शन किया गया संस्क्रत अध्यापक रविन्द्र कुमार ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा संस्कृत का प्रोत्साहन करने पर सराहना उनकी तारीफ करते हैं परन्तु डी.एम.के. (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) पार्टी के सांसद दयानिधि मारन के दिनांक 11/02/2025 को लोकसभा में संस्कृत विरोधी वक्तव्य के विरुद्ध रोष व्यक्त करते हुए; आज हमने उनका पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है उनके द्वारा संस्कृत भाषा के विरुद्ध दिए गए वक्तव्य कि हम कठोर निन्दा करते हैं। उत्तराखंड में 38 में राष्ट्रीय खेलों का समापन हो चुका है आज विधानसभा सत्र के दौरान धारचूला विधायक हरीश धामी ने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद दिया उन्होंने कहा मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि प्रदेश में खेलों का आयोजन हुआ है साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार यहां के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहती है तो सरकार को हर गांव और हर ब्लॉक में खेल मैदान बनाना चाहिए रूड़की की कोतवाली गंगनहर के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर एक महिला को संचालक ने एक्सपायर दवाई दे दी जिसे महिला ने अपने बुखार से पीड़ित ग्यारह साल के बच्चे को खिलाया। महिला को जब पता चला कि दवाई एक्सपायर हो गई है जिसके बाद महिला ने पूरे मामले की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती से शिकायत की। वहीं मौके पर पहुँची ड्रग इंस्पेक्टर ने जाँच के बाद मेडिकल स्टोर को बंद करवा दिया है। उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आगाज आज से हो चुका है विधानसभा के सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने विधानसभा गैरसैण में न करने को लेकर सरकार पर तंज करते हुए कहा प्रदेश सरकार गैरसैण में सत्र नहीं चलना चाह रही है इसके साथ ही उन्होंने कहा सोमवार का दिन मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का दिन होता है और आगामी 24 तारीख तक विधानसभा सत्र चलना है ऐसे हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या प्रदेश सरकार 24 तारीख तक विधानसभा सत्र चलाएगी l राजधानी देहरादून के विधानसभा भवन में विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है। सभी विधायक अपने-अपने मुद्दों को लेकर विधानसभा भवन पहुंच चुके हैं और सत्र की कार्रवाई के दौरान अपने सवालों को तैयार किए हुए हैं। इसी क्रम में खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी हाल ही में एक विवाद के चलते अपनी गिरफ्तारी का सवाल सदन में उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक विधायक को बिना स्पीकर की जानकारी के बेलेबल ऑफेंस में किस कानून के तहत गिरफ्तार किया गया इस बात को वह सदन में जरुर उठाएंगे। आज विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है इस बजट सत्र में भाजपा के लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत विधानसभा सत्र के बहिष्कार की बात कही थी उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम पर अगर चर्चा नहीं होती है तो वह अभी भी सत्र का हिस्सा नहीं बनेंगे वही दिलीप रावत ने यह भी कहा कि आज राज्यपाल का अभी भाषण है जिसकी अवमानना करना उचित नहीं होगा इसलिए वह आज अभी भाषण में शामिल होंगे लैंसडौल विधायक का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वन अधिनियम एक महत्वपूर्ण विषय है उसे पर निश्चित तौर पर चर्चा होनी चाहिए इसलिए इस पर दो-तीन घंटे का समय दिया जाएगा अगर समय मिलता है तो वह निश्चित तौर पर सत्र में शामिल होंगे अन्यथा सत्र बहिष्कार होगा।