Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
18-Feb-2025

छिंदवाड़ा नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज गुलाबरा चोरी कांड का पर्दाफाश तीसरा आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर ने लंबित पेंशन प्रकरणों की धीमी गति पर जताई नाराजगी शीघ्र निपटारे के निर्देश जिला पंचायत सामान्य प्रशासन बैठक संपन्न नियम विरुद्ध कर दी अतिथि शिक्षक की नियुक्ति प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप छिंदवाड़ा नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर एवं यू टू फिटनेस जिम के संचालक उत्सव बैरागी पर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दरअसल ये पूरा मामला शहर के यू टू फिटनेस नामक जिम जो की परासिया रोड पर स्थित है । इसके संचालक उत्सव बैरागी के द्वारा बीते कुछ समय से पीड़ित युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। जब युवती ने शादी के लिए आरोपी का कहा तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर आरोपी उत्सव बैरागी के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धराओं सहित एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलाबरा में बीते दिनों हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए फरार चल रहे तीसरे आरोपी शेख फरीद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 ग्राम सोने की झुमकी बरामद की जिसकी कीमत 80 हजार रु आंकी है।गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2024 को गुलाबरा निवासी राजेंद्र राजपूत अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे। वापस आने पर उन्होंने घर का ताला टूटा पाया और लाखों रुपये के जेवर व नकदी गायब मिली। उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान पहले दो आरोपियों अमित सोनी और असलम खान को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया था। वही 18 फरवरी को पुलिस टीम ने बैतूल निवासी शेख फरीद को गिरफ्तार किया है यही आरोपी ने चोरी के लिए रेकी कर इनपुट दिया था। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मंगलवार को लंबित पेंशन प्रकरणों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्यालय प्रमुखों डीडीओ और स्थापना शाखा कर्मचारियों की कार्यों के प्रति धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्दशित किया कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पेंशन और अन्य स्वत्वों के लिए दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। कलेक्टर ने सभी डीडीओ को एक सप्ताह के भीतर लंबित पेंशन प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय भेजने और आगामी छह महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के दस्तावेज पहले से तैयार रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला पंचायत सामान्य प्रशासन की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष संजय पुन्हार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जल निगम के कार्यों की गुणवत्ता पर चर्चा हुई जहां अध्यक्ष पुन्हार ने कार्यस्थल की जांच कर अगली बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मनरेगा योजना के तहत जिले में सड़कों और तालाबों की स्वीकृति न मिलने से जिला पंचायत सदस्यों में नाराजगी व्यक्त की है । इसी के साथ ही जिला स्तर पर फाइलें लंबित रहने पर सदस्य महेश इवनाती ने असंतोष व्यक्त किया। बैठक में उपाध्यक्ष अमित सक्सेना सभापति महेश इवनाती चंपालाल कुरचे नीलिमा पाटिल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अक्सर चर्चाओं में रहने वाले ट्रायल बल विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। ऐसा ही मामला प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में सामने आया है। अतिथि शिक्षक न तामिया क्षेत्र ग्राम नागरी में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य पर नियुक्ति को लेकर गम्भीर आरोप लगाया है। मीडिया से चर्चा करते हुए ने कहा कि मैं 2023 24 में अतिथि शिक्षक के तौर मैं काम किया हैलेकिन प्राचार्य ने अपने ही रिश्तेदार को मनचाहे तरीके से अतिथि शिक्षक बना दिया हैजो कि नियम विरुद्ध है । मैने कलेक्टर साह्ब के नाम शिकायत सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आयोजित जनसुनवाई में 108 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने पीएम किसान सम्माननिधि की राशि दिलाने छात्रवृत्ति दिलाने बिजली के खम्बे लगाने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर ने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों आवेदकों की समस्याओं के जल्द निराकरण के निर्देश दिए है। नगर निगम एवं छिंदवाड़ा जनपद पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में दिव्यांगजन एवं वृद्धजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू महापौर विक्रम अहाके सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद ने दिव्यांगजन को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें मध्यप्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। शिविर में दिव्यांगों एवं वृद्धजनों को आवश्यक उपकरण वितरित किए गए जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। यूनाइटेड क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को हॉकी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मीनू सिंगई और वार्ड नंबर 31 के पार्षद टिंकू राय रहे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला टिक मोहल्ला इलेवन्त और यूनाइटेड क्लब के बीच खेला गया। उद्घाटन से पहले अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खेल प्रेमियों और स्थानीय निवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। टूर्नामेंट के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खिरकापुरा हनुमान मंदिर समिति के सदस्य मंगलवार को पीतल का त्रिशूल लेकर चौरागढ़ महादेव के लिए रवाना हुए। यह त्रिशूल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महादेव को समर्पित किया जाएगा। बता दें कि हर वर्ष चौरागढ़ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आठ दिनों तक भव्य मेले का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धा भाव से त्रिशूल अर्पित करने पहुंचते हैं। मां भगवती राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के प्रकटोत्सव के 17 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को मंदिर में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष 18 फरवरी को यह पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। सुबह से ही पूजन-अर्चन अभिषेक आदि अनुष्ठानों के साथ दिवस का शुभारंभ हुआ। मंदिर के पूजारी आचार्य राजेश द्विवेदी और मंदिर समिति अध्यक्ष सहित सभी भक्तों के सहयोग से मां भवानी का जन्मोत्सव हवन पूजन पाठ महाआरती व भंडारा प्रसाद के साथ हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।