Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Mar-2025

रतलाम जिला प्रॉपर्टी एसोसिएशन ने राजस्व विभाग की कथित मनमानी के खिलाफ आक्रोश जताया है रतलाम जिला प्रॉपर्टी एसोसिएशन ने राजस्व विभाग की कथित मनमानी के खिलाफ आक्रोश जताया है और 7 मार्च 2025 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने की घोषणा की है। एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश पीपाड़ा ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि राजस्व विभाग में बिना घूस के कोई कार्य नहीं होता। उन्होंने बताया कि भूमि रजिस्ट्री के बावजूद तहसील कार्यालय में नामांतरण नहीं किया जा रहा है और 1956-57 के रिकॉर्ड का हवाला देकर प्रक्रिया रोकी जा रही है। एसोसिएशन ने आरटीआई के तहत जब इस नियम की लिखित प्रति मांगी तो प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके अलावा रजिस्ट्रार कार्यालय में संपत्ति के एवज में 0.5% कमीशन नहीं देने पर काम रोकने और पटवारियों द्वारा अवैध वसूली के बिना भूमि की नपती न करने के आरोप भी लगाए गए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि पटवारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं और जरूरी दस्तावेज जैसे फील्ड बुक नक्शा और पंचनामा तैयार नहीं किए जाते। प्रशासन पर नियंत्रण की कमी को लेकर एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है और जल्द से जल्द सुधार की मांग की है।