Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Mar-2025

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर्रई में कार्यकर्ता सम्मेलन में पुलिस को मंच से नसीहत देते हुए कहा कि टी.आई हर्रई बीजेपी का बिल्ला लगा कर काम न करे।साथ ही ये भी कहा कि टीआई अपनी वर्दी का सम्मान करें। देहात थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक महिला से मंगलसूत्र लूटा था जिसकी कीमत लगभग 80000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान चंदू उर्फ चंदन और प्रवीण उर्फ आसू के रूप में की है जो चांदामेटा के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया मंगलसूत्र और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया! उमरेठ के गौरपानी माल में शनिवार को दो बच्चों ने गलती से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। सौरभ कुमरे उम्र (10) वर्ष और करिश्मा कुमरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का आईसीयू में इलाज चल रहा है। घटना के वक्त परिजन अनुपस्थित थे ! पूर्व सांसद नकुलनाथ ने पिछले दिन महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी और त्रिवेणी का जल लेकर छिंदवाड़ा लौटे। शिकारपुर स्थित निवास पर उन्होंने विधिविधान से गंगा पूजन किया। नकुलनाथ ने कहा कि यह जल छिंदवाड़ा के 10 प्रमुख मंदिरों में पहुंचाया जाएगा और उस जल से पूजन किया जाएगा। उन्होंने आम जन के कल्याण के लिए यह कार्य किया है। नकुलनाथ ने कहा कि गंगा मैया में स्नान करना उनकी बहुत पुरानी मनोकामना थी। भारत सरकार ने बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख कर दी है जिससे किसानों को अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने वेबीनार के जरिए देश भर के 700 जिलों में कार्यक्रम किया जिसका आयोजन छिंदवाड़ा के कलेक्टर कार्यालय में भी किया गया। कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के मैनेजर अधिकारी और कर्मचारी सहित जिले के किसान मौजूद रहे। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने से किसानों को सस्ती ब्याज दर पर लोन मिलेगा होम स्टे को बढ़ावा देने कलेक्टर ने ली वीडियोग्राफर की बैठक छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने वीडियोग्राफरों के साथ मीटिंग की जिसमें उन्होंने पर्यटन व होम स्टे प्रमोशन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा में टूरिज्म का विकास संभव है सभी वीडियोग्राफर इसमें सहयोग दें। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा में पर्यटकों को जल्द ही हॉट एयर बैलून और ओपन थिएटर की सुविधा मिलने जा रही है। श्री सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप छिंदवाड़ा में जन्मे हैं यहां के पर्यटन स्थलों का प्रमोशन करें। मीटिंग में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी पर्यटक प्रबंधक उपस्थित थे। गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया वसंतोत्सव संगीत समारोह राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में दो दिवसीय वसंत उत्सव एवं सरस्वती जयंती संगीत समारोह का 60वां वर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी ! समारोह के पहले दिन गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्रुपद गायक पद्मश्री उमाकांत और अनंत गुंडेचा ने अपनी कला का प्रदर्शन किया उन्होंने राग जोग राग सरस्वती राग शंकरा और राग चारुकेसी में अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश टाटा और पंडित संजय भार्गव उपस्थित रहे ! कॉलोनी को किया अवैध घोषित शहर में चल रही अवैध कॉलोनियों की लिस्ट में शनिवार को एक ओर कॉलोनी का नाम दर्ज हो गया है। जिसके बाद निगम द्वारा अवैध कॉलोनाईजर पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। बताया जा रहा है कि नीरज कुमार पिता बलवान सिंह रघुवंशी निवासी वार्ड क्र. 10 किडजी स्कूल के पास द्वारा इमलिया बोहता के पास अवैध कॉलोनी काटने का काम कर रहा था। निगम द्वारा जब मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि कॉलोनाईजर के पास नो विकास की अनुमति है और न ही अन्य विभाागों की अनुमित। इसी वजह से निगम आयुक्त द्वारा नीजर रघुवंशी पर एफआईआर करवाई गई है।