Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Mar-2025

मुख्यमंत्री ने बालाघाट में २६४करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रोटर्फ का भी किया लोकार्पण और खदान ठेका श्रमिकों को बैठक में उनके अधिकारों के बारे में दी जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि प्रदेश में धान उत्पादक किसानों को 4 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही सरकार पहले ही ₹2600 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने का निर्णय ले चुकी है युवाओं के रोजगार को लेकर सीएम ने कहा कि अगले 5 वर्षों में 5.70 लाख युवाओं की सरकारी पदों पर भर्ती होगी जिसमें से 5 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है सीएम ने 264.42 करोड़ रुपये की लागत से 78 कार्यों का लोकार्पण व 61.93 करोड़ रुपये के 39 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ७.२६ करोड़ की लागत से बालाघाट में निर्मित अंतरराष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में फीता काटकर लोकार्पण किया। हॉकी खेल प्रेमियों व बालाघाट की जनता को हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम की सौगात देकर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्टेडियम में हर्ष के गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े। साथ ही स्टेडियम में हॉकी से गोल पोस्ट किया और खिलाडय़िों से चर्चा कर उनकी खेल प्रतिभाओं को भी जाना। उन्होंने कहा कि हमारे युवा राष्ट्रमंडल एशियाड तथा नेशनल गेम में बढ़ .चढक़र भाग ले रहे हैं। नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश ने हमारी खेल नीति से ही अभूतपूर्व प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। खदान ठेका श्रमिक संगठन जिला बालाघाट की बैठक भरवेली के श्री राम मंदिर में शनिवार को आयोजित हुई। जिसमें उपस्थित प्रमुख अतिथियों द्वारा खदान में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को कार्य के दौरान किसी तरह की होने वाली दुर्घटना के समय मिलने वाली सहायता राशि सहित उनके अधिकारों व नियमों के बारे में जानकारी देते हुये श्रमिकों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख राजकुमार मोहारे श्रमि विधि सलाहकार हरि गौतम जिला महामंत्री रवि कुमार शिववंशी पवन मरकाम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उत्तर सामान्य वनमंडल बालाघाट के लामता उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र में अग्नि सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। परिक्षेत्र अधिकारी (आईएफएस) प्रशिक्षु हितेश खंडेलवाल के नेतृत्व में वन विभाग के अमले सहायक परिक्षेत्र अधिकारियों वनरक्षकों व वन समिति के सदस्यों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर ग्रामीणों को जंगल में आग से बचाव के प्रति जागरूक किया यह रैली परिक्षेत्र कार्यालय लामता से शुरू होकर लामता नरसिंगा खुरसोड़ा टाकाबर्रा बुढ़ियागांव परतापुर चमरवाही अहमदपुर अरंडिया समेत कई गांवों तक पहुंची। वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगलों को आग से सुरक्षित रखने की अपील की। बालाघाट के लांजी में आयोजित आठ दिवसीय आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कोटेश्वर महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भोलेनाथ सरलता तरलता और निश्छलता के प्रतीक हैं। अमृत मंथन का प्रसंग उल्लेखित करते हुए उन्होंने कहा कि महादेव ने विषपान कर समस्त ब्रह्मांड की रक्षा की यही हमारी सनातन संस्कृति की विशेषता है। मुख्यमंत्री ने मेलों की संस्कृति को अद्भुत बताते हुए कहा कि यह हमारी परंपराओं को जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने आगामी होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार बिछड़ों को फिर से जोड़ने का अवसर देता है।