दिव्यांग एवं वृद्धजन सहायता शिविर में 2452 लाभार्थियों को मिले सहायक उपकरण प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार शिकायतों पर प्रशासन उदासीन मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रखा पवित्र रमजान का पहला रोजा सामूहिक रोजा इफ्तार में उमड़ा जन सैलाब जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान करने की पहल रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उत्कृट विद्यालय में आयोजित इस विशेष शिविर में 2452 लाभार्थियों को जीवन उपयोगी 18 प्रकार के उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर मृणाल मीना सांसद भारती पारधी नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन का आभार जताया। यह शिविर सामाजिक अधिकारिता के तहत एडीप व वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया था जिसमें दिव्यांगों और वृद्धजनों को जीवन को सरल बनाने वाले उपकरण उपलब्ध कराए गए। बालाघाट। जनपद पंचायत किरनापुर की ग्राम पंचायत सारद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। आरोप है कि कागजों पर मकान बना दिया गया और योजना की राशि निकाल ली गई जबकि जमीनी स्तर पर कोई निर्माण नहीं हुआ ग्राम पंचायत के उपसरपंच समेत आठ पंचों ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अब तक की गई जांच केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है लेकिन प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। बालाघाट।जिले सहित संपूर्ण देश में रविवार को पवित्र माह रमजान का पहला रोजा रखा गया। जहां मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा भोर सुबह उठकर सहरी की गई। वहीं दिनभर निर्जल रोजा रख एक अल्लाह की इबादते की गई। जिसके उपरांत शाम को सूरज ढलने के बाद पूर्व से तय किए गए वक्त के मुताबिक विभिन्न मस्जिदों मदरसों व अन्य इबादतगाहो में सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहा रोजेदारों ने सामुहिक रूप से रोजा इफ्तार कर सामूहिक दुवाएं माँगी