ट्रेंडिंग
सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे। उन्होंने शिवमहापुराण कथा सुनी और श्रद्धालुओं के बीच भक्ति का अनुभव किया। मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश सरकार हमेशा पंडित प्रदीप मिश्रा जी के साथ है। लाखों भक्त यहां कथा सुनने आते हैं। प्रयागराज के बाद यह स्थान एक छोटे कुंभ जैसा लग रहा है। डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की भव्यता की तुलना कुबरेश्वर धाम के माहौल से करते हुए कहा कि यहां भी वही आनंद और उत्सव का अनुभव हो रहा है।