अंतर्राष्ट्रीय
गर्मियों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सावधानी से उपयोग करें! जबलपुर के चेरीताल इलाके में एक तिवारी परिवार के घर में वाशिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास रखे एसी को भी अपनी चपेट में ले लिया और पूरा कमरा जलकर खाक हो गया। परिवार द्वारा तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची।