ट्रेंडिंग
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे के निपटान को लेकर आरोप लगाया कि नकली वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर कचरे को जलाने की मंजूरी दी गई जिससे पर्यावरण और जनस्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस पूरे खेल के पीछे अरबों-खरबों की साजिश है वर्मा ने कहा कि राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार की पारदर्शिता और जनसंवाद की कमी पर सवाल उठाए और इसे जनविरोधी फैसला बताया।