सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 74000 के पार निफ्टी में 100 अंकों की तेजी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 74000 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी में 100 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 22400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी मेटल मीडिया और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.50% तक चढ़े जबकि पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में करीब 1% की तेजी रही। एशियन पेंट का शेयर 3.5% ऊपर रहा जबकि टाटा स्टील और एक्सिस बैंक में 2% तक उछाल देखा गया। 🔹 सबसे ज्यादा अमीरों के मामले में भारत चौथे स्थान पर 2024 तक भारत में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) की संख्या 85698 तक पहुंच गई है जो सालाना आधार पर 6% की वृद्धि को दर्शाती है। द वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार 2023 में यह संख्या 80686 थी और 2028 तक 9.4% बढ़कर 93753 होने की संभावना है। दुनिया में सबसे अधिक 905413 अमीर अमेरिका में हैं इसके बाद चीन (471634) और जापान (122119) का स्थान है। इस रिपोर्ट में उन व्यक्तियों को शामिल किया गया है जिनकी संपत्ति 10 मिलियन डॉलर (करीब 87 करोड़ रुपये) से अधिक है। 🔹 सोने की कीमतों में गिरावट चांदी में तेजी गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई जबकि चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 132 रुपये सस्ता होकर 86300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी 700 रुपये चढ़कर 95993 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। 19 फरवरी को सोने ने 86733 रुपये का ऑल-टाइम हाई बनाया था वहीं चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को 99151 रुपये प्रति किलो का उच्चतम स्तर छुआ था। 🔹 भारत पर अमेरिकी टैरिफ: ट्रम्प ने किया ऐलान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि 2 अप्रैल से भारत पर आंख के बदले आंख की नीति के तहत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा। इसका मतलब यह होगा कि भारत जितना टैरिफ अमेरिकी सामान पर लगाएगा उतना ही टैरिफ अमेरिका भारतीय सामान पर लगाएगा। इस फैसले से भारतीय निर्यात को सालाना 61000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है। ट्रम्प ने भारतीय समयानुसार 5 मार्च को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में रिकॉर्ड 1 घंटा 44 मिनट का भाषण देते हुए यह घोषणा की। 🔹 RBI ने अजीत रत्नाकर जोशी को बनाया नया कार्यकारी निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 3 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। इससे पहले वे डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट (DSIM) में प्रिंसिपल एडवाइजर के रूप में कार्यरत थे। नए पद पर वे वित्तीय स्थिरता विभाग और सांख्यिकी एवं सूचना प्रबंधन विभाग की देखरेख करेंगे। उनका मुख्य कार्य नीतिगत फैसलों के लिए आवश्यक डेटा की सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना होगा।