Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Mar-2025

जज बोले-न बिंदीन मंगलसूत्र पति दिलचस्पी क्यों दिखाएं जज बोले-न बिंदीन मंगलसूत्र पति दिलचस्पी क्यों दिखाएं महाराष्ट्र के पुणे जिला अदालत में एक महिला ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के खिलाफ केस दर्ज करवाया। मामला कोर्ट में पहुंचा जहां जज साहब ने महिला से कहा- मैं देख सकता हूं कि आपने मंगलसूत्र या बिंदी नहीं पहनी। यदि आप एक विवाहित महिला की तरह व्यवहार करती ही नहीं तो आपके पति आप में क्यों दिलचस्पी दिखाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अंकुर आर. जहागीरदार नाम के यूजर ने इस मामले को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। वे पेशे से वकील हैं। पोस्ट के अनुसार महिला अपने पति से अलग रह रही थी और तलाक की अर्जी दे चुकी थी। जज के इस तरह के सवालों से वह असहज महसूस करने लगी और रो पड़ी। राहुल गांधी 7 और 8 मार्च को दो दिवसीय गुजरात दौरे लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 7 और 8 मार्च को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद में पार्टी पदाधिकारियों वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। जादवपुर यूनिवर्सिटी मामला- शिक्षा मंत्री समेत 3 पर FIR कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुए हंगामा मामले में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु उनके ड्राइवर और TMC नेता ओम प्रकाश मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इनपर शारीरिक हमला धमकी देने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कोलकाता पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी के एक छात्र की शिकायत के बाद एक्शन लिया गया है। यह छात्र 1 मार्च को हुई घटना में घायल हुआ था। BJP सांसदों ने तुगलक लेन का नाम बदला दिल्ली में एक बार फिर सड़कों के नाम बदलने को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सरकारी आवास के बाहर ‘तुगलक लेन’ की जगह ‘विवेकानंद मार्ग’ लिखा गया है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से नाम नहीं बदला गया है।इस मामले पर विपक्षी पार्टियां इतिहास से छेड़छाड़ बता रही हैं। वहीं बीजेपी का कहना है कि मुगल शासकों के नाम हटाकर भारतीय महापुरुषों के नाम दिए जाने चाहिए। एस जयशंकर की सुरक्षा चूक मुद्दा ब्रिटिश संसद में उठा लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की कार को खालिस्तानी समर्थकों द्वारा घेरने की घटना का मुद्दा ब्रिटिश संसद में भी उठा। ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बॉब ब्लैकमैन जो 2010 से हैरो ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ने संसद में यह मामला उठाया। उन्होंने खालिस्तान समर्थकों द्वारा विदेश मंत्री जयशंकर पर किए गए हमले की भी निंदा की। बेटे की बारात में झूमे शिवराज सिंधिया भी नाचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की जोधपुर में शादी हुई। उन्होंने लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ उम्मेद भवन पैलेस में सात फेरे लिए।तीन दिन से चले शादी के फंक्शंस में गुरुवार को कई वीवीआईपी मेहमान भी शिरकत करने पहुंचे जिसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे।गुरुवार शाम कार्तिकेय की बारात निकली जिसमें शिवराज सिंह चौहान जमकर नाचे। उनके साथ छोटे बेटे कुणाल भी खूब थिरके। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उनके साथ बारात में डांस किया। आतंकवाद सूचकांक में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को बुर्किना फासो के बाद दूसरा सबसे ज्यादा आतंक प्रभावित देश बताया गया है जबकि सीरिया तीसरे नंबर पर है। सिडनी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां 2023 में 517 आतंकी घटनाएं हुईं थी जबकि 2024 में ये बढ़कर 1099 हो गई। ट्रम्प ने कनाडा-मेक्सिको पर टैरिफ 30 दिन के लिए टाला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले को एक बार फिर से 30 दिनों के लिए टाल दिया है। ट्रम्प ने 4 मार्च को दोनों देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।ट्रम्प के टैरिफ टालने के फैसले के बाद कनाडा और मेक्सिको ने इसकी तारीफ की।