जयपुर में IIFA अवॉर्ड्स का जलवा शाहरुख खान आज पहुंचेंगे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स की सिल्वर जुबली का आयोजन जयपुर में 8 और 9 मार्च को किया जाएगा। बॉलीवुड सितारे जयपुर पहुंचने लगे हैं। गुरुवार देर शाम माधुरी दीक्षित और नुसरत भरूचा जयपुर आईं जबकि विजय वर्मा अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी पहले ही पहुंच चुके हैं। शाहरुख खान आज जयपुर आएंगे और तीन दिन तक यहां रुकेंगे। अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी जमीन बनाएंगे हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रामनगरी अयोध्या में 2 बीघा जमीन खरीदी है जिसकी कीमत 86 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह जमीन ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ से हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर खरीदी गई है। यह प्लॉट राम मंदिर से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा! DRI ने कोर्ट में दिया बयान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ पकड़ी गई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने कोर्ट में दलील दी है कि रान्या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती हैं। एजेंसी ने तीन दिन की कस्टडी की मांग की है जिस पर कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। प्रियंका चोपड़ा की फैमिली डिनर डेट की तस्वीरें वायरल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ न्यूयॉर्क में फैमिली डिनर डेट पर नजर आईं। वायरल तस्वीरों में मालती फोन में बिजी दिखीं जिस पर फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं। कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी सोनू निगम-कैलाश खेर ने दी शानदार प्रस्तुति कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में संपन्न हुई। शादी के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री और गणमान्य लोग पहुंचे। समारोह में सोनू निगम और कैलाश खेर ने शानदार प्रस्तुति दी।