1. महिला दिवस पर संजय दत्त का खास पोस्ट बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने महिला दिवस के मौके पर अपनी मां नरगिस पत्नी मान्यता बेटियों त्रिशाला-इकरा और बहनों प्रिया-नम्रता के साथ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा कि उनके जीवन में मौजूद महिलाएं उनके लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं। 2. करण जौहर और कार्तिक आर्यन का मजेदार मजाक आईफा 2025 की होस्टिंग की रिहर्सल के दौरान करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने एक-दूसरे पर मजाक उड़ाया। करण ने खुद को बॉलीवुड का बादशाह कहा तो कार्तिक ने चुटकी लेते हुए कहा हे भगवान तुम और रॉयल्टी! इस वीडियो को के बनाम के #IIFA2025 कैप्शन दिया गया। 3. अभिषेक बच्चन का दो घड़ी पहनने का ट्रेंड अभिषेक बच्चन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे दोनों हाथों में घड़ी पहने दिखे। उन्होंने बताया कि यह आदत उन्हें उनकी मां जया बच्चन से मिली जो यूरोप और भारत के समय को ध्यान में रखते हुए दो घड़ियां पहनती थीं। 4. राम गोपाल वर्मा की गिरफ्तारी की आशंका चेक बाउंस मामले में फंसे फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा पर गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है। कोर्ट ने उनकी सजा में राहत देने की याचिका खारिज कर दी जिससे उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। 5. नाना पाटेकर को मी टू केस में राहत मुंबई कोर्ट ने तनुश्री दत्ता की याचिका खारिज करते हुए नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस बंद कर दिया। कोर्ट ने कहा कि मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिला और शिकायत काफी देर से दर्ज की गई थी। तनुश्री ने कहा कि नाना पाटेकर की टीम फेक न्यूज फैला रही है।