सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1003 बढ़कर ₹86059 पर पहुंच गई जबकि चांदी के दाम ₹3244 की बढ़त के साथ ₹96724 प्रति किलो हो गए। नेस्ले इंडिया को SEBI से चेतावनी नेस्ले इंडिया को इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर SEBI से चेतावनी मिली है। एक वरिष्ठ अधिकारी पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप है हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया कि इसका उनके फाइनेंशियल ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं पड़ा है। डिजिटल संपत्तियों के लिए एक नया स्ट्रैटेजिक रिजर्व अमेरिका ने बिटकॉइन और अन्य डिजिटल संपत्तियों के लिए एक नया स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा साइन किए गए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के तहत जब्त की गई क्रिप्टोकरेंसी को सरकार एक संपत्ति के रूप में रखेगी और इसे बेचेगी नहीं। इस फैसले के बाद बिटकॉइन की कीमतों में 5% तक गिरावट आई। शेयर बाजार में हल्की गिरावट शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 74332 के स्तर पर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 7 अंक चढ़कर 22552 पर पहुंचा। IT और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही जबकि रिलायंस टाटा मोटर्स और नेस्ले इंडिया के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। AI कंप्यूट पोर्टल और डेटासेट प्लेटफॉर्म AI कोष लॉन्च केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में AI रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और डेटासेट प्लेटफॉर्म AI कोष लॉन्च किया। इसके तहत स्टार्टअप्स और सरकारी एजेंसियों को सस्ते दर पर GPU एक्सेस मिलेगा। साथ ही सरकार 27 शहरों में AI डेटा लैब्स स्थापित करने की योजना बना रही है जिससे भारतीय AI मॉडल के विकास को गति मिलेगी।