🔹सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी मेटल और FMCG शेयर्स चमके सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 10 मार्च को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 74600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में 100 अंकों की बढ़त दर्ज की गई जो 22650 के स्तर पर पहुंच गया। मेटल और FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। NSE का निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.15% चढ़ा जबकि FMCG और मीडिया इंडेक्स में भी करीब 1% की तेजी रही। IT और रियल्टी इंडेक्स आधा फीसदी ऊपर हैं जबकि ऑटो सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स में पावर ग्रिड का शेयर 4% की उछाल के साथ टॉप गेनर रहा। 🔹 शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का अनुमान ग्लोबल सेंटीमेंट्स और महंगाई के आंकड़ों पर नजर इस हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। महंगाई दर (CPI) और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े बाजार की दिशा तय कर सकते हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार फूड इन्फ्लेशन जून 2023 के बाद पहली बार 5% से नीचे आ सकता है। फरवरी 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर सब्जियों की कीमतों में गिरावट के कारण 4% से नीचे आने की संभावना है। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के निवेश प्रवाह और आगामी IPO पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी। 🔹 FII ने इस साल अब तक ₹1.37 लाख करोड़ के शेयर बेचे विदेशी निवेशकों (FII) ने मार्च के पहले हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार से 24753 करोड़ रुपए की निकासी की। 2025 की शुरुआत से अब तक कुल ₹1.37 लाख करोड़ के शेयर बेचे जा चुके हैं। जनवरी में 78027 करोड़ और फरवरी में 34574 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय शेयरों की ऊंची वैल्यूएशन और कॉरपोरेट आय में धीमी वृद्धि के कारण विदेशी निवेशक लगातार पैसे निकाल रहे हैं। हालांकि दिसंबर 2024 में FII ने 15446 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 🔹 टाटा कैपिटल का ₹17000 करोड़ का IPO जल्द NCLT से मंजूरी का इंतजार टाटा ग्रुप की वित्तीय सेवा कंपनी टाटा कैपिटल टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय के बाद IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) के अंतिम आदेश का इंतजार किया जा रहा है। टाटा कैपिटल का यह IPO करीब 2 बिलियन डॉलर (₹17000 करोड़) का हो सकता है जिससे कंपनी की वैल्यूएशन 11 बिलियन डॉलर (₹95864 करोड़) तक पहुंच सकती है। टाटा मोटर्स फाइनेंस के मर्जर को पहले ही टाटा कैपिटल टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स फाइनेंस के बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। 🔹 HCL के फाउंडर शिव नाडर ने अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी को दी HCL के संस्थापक शिव नाडर ने अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को गिफ्ट कर दी है। यह ट्रांसफर 6 मार्च को किया गया और इसे कंपनी के सक्सेशन प्लान का हिस्सा माना जा रहा है। इस डील में चार कंपनियां शामिल हैं—HCL कॉर्प वामा दिल्ली HCL टेक और HCL इंफोसिस्टम्स। गिफ्ट से पहले HCL कॉर्प और वामा दिल्ली में शिव नाडर की 51% हिस्सेदारी थी जो अब रोशनी नाडर के पास आ गई है। अब रोशनी HCL की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई हैं।