भारत की जीत के जुलूस के दौरान पथराव दुकान-गाड़ियां फूंकीं सेना ने मोर्चा संभाला भारत की जीत के जुलूस के दौरान पथराव मध्य प्रदेश के महू में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान विवाद हो गया। दो गुट आमने-सामने आ गए। लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। पेट्रोल बम भी फेंके गए। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला। करीब ढाई घंटे बाद हालात काबू में आ सके।घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। भारत की जीत के बाद 100 से ज्यादा लोग 40 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। इसमें शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद के पास आतिशबाजी को लेकर लोगों के साथ विवाद हो गया। पीछे चल रहे पांच-छह लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। जब इस बात का पता आगे चल रहे लोगों को लगा तो उन्होंने पत्थर फेंके। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इसके बाद पुलिस के साथ आर्मी की 8 जवानों की टुकड़ी क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी बुलाया गया । इस विवाद में फिलहाल किसी के गंभीर घायल होने की सूचना नहीं है। कांग्रेस बोली-घर-घर जाकर लोगों को पर्चे देंगे तुम भिखारी हो पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के इस बयान को एक सप्ताह बीत चुका है लेकिन इस मामले पर सियासत अब भी गर्म है। कांग्रेस इस बयान को लेकर अब डोर टू डोर कैंपेन चलाने जा रही है। पार्टी घर-घर पर्चे बांटेगी जिन पर लिखा होगा-तुम भिखारी हो। दूसरी ओर बीजेपी ने मंत्री के इस बयान से दूरी बना रखी है। वहीं मंत्री जिस लोधी समाज से आते हैं उस समाज ने उनके समर्थन में मोर्चा संभाला है। इंदौर में होगी बरसाना की लट्ठ मार होली इंदौर में रंगपंचमी पर गेर निकालने की परंपरा वर्षों पुरानी है। इस वर्ष भी यह आयोजन धूमधाम से किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। लोगों को गेर में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल और संयोजक महेश दलोदरा ने बताया कि इस वर्ष गेर में प्रमुख आकर्षण बरसाना की लट्ठमार होली होगी जिसे एक विशेष टीम प्रस्तुत करेगी। साथ ही भगवान राधा-कृष्ण की जोड़ी रासलीला करेगी और बांके बिहारी का विशालकाय ढोल मुख्य आकर्षण रहेगा। देशभक्ति और सद्भावना के संदेश के साथ युवाओं की टोली भांगड़ा करती हुई चलेगी। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मरीज के परिजन ने डॉक्टर्स पर हमला कर दिया। मारपीट में तीन डॉक्टर को चोटें आई हैं इनमें एक जूनियर डॉक्टर को सिर में चोट आई है। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे की है। अस्पताल के आईसीयू-3 में मरीज डॉली बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे गुस्साए परिजन और वहां मौजूद भीड़ ने ऑन ड्यूटी डॉक्टरों पर हमला कर दिया सीधी में टैंकर और जीप की टक्कर 8 की मौत सीधी में टैंकर और जीप की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। 15 घायल हैं। इनमें से 7 की हालत गंभीर है। हादसा कोतवाली थाना इलाके में हुआ। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। सामान्य घायलों को सीधी जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पारा हुआ 37° पार:भोपाल इंदौर-उज्जैन संभाग में असर बढ़ा प्रदेश में दिन का तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच गया है। रविवार को भोपाल इंदौर उज्जैन-ग्वालियर संभाग में दिन का तापमान 1 से 4 डिग्री बढ़ गया। रतलाम सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा। नर्मदापुरम मंडला-शिवपुरी में भी पारा उछाला है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन-रात के तापमान में और बढ़ोतरी होगी। सोमवार को सबसे ज्यादा गर्म ग्वालियर चंबल और उज्जैन संभाग रहेंगे। भोपाल में टेम्प्रेचर 35 डिग्री पार हो सकता है