पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर ईडी की रेड पूर्व CM के घर पर ईडी की रेड कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में छापेमारी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच करने ईडी की टीम आई है। दरअसल एक साल पहले महादेव सट्टा ऐप केस में EOW (आर्थिक अनुसंधान शाखा) ने ED की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों पर FIR दर्ज की थी। इसमें ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर रवि उप्पल समेत कई अज्ञात पुलिस अफसर और कारोबारियों के नाम भी शामिल हैं। वहीं उस समय बघेल ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया था। महाकुंभ न जाने पर उद्धव बोले-हम मोहन भागवत के फॉलोअर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा- कुछ लोगों ने मुझसे सवाल किया कि आप कुंभ में नहीं गए। कुछ लोग मतलब ये गद्दार दाढ़ी एकनाथ शिंदे वहां डुबकी मारकर आए और कहा उद्धव ठाकरे नहीं गए। हम मोहन भागवत के फॉलोअर हैं। उद्धव ने यह बाते मुंबई के कालिदास नाट्यगृह में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में कही है। दरअसल राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत भी महाकुंभ में शामिल नहीं हुए थे। संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज आज से शुरू हो रहा है। 4 अप्रैल तक चलने वाले इस सेशन में 16 बैठकें होंगी। इस दौरान सरकार वक्फ संशोधन समेत 36 बिल ला सकती है। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्य का बजट पेश करेंगी। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रपति शासन पर संसद की मंजूरी के लिए प्रस्ताव पेश कर सकते हैं। जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान विवाद हो गया मध्य प्रदेश के महू में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान विवाद हो गया। दो गुट आमने-सामने आ गए। लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। पेट्रोल बम भी फेंके गए। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला। करीब ढाई घंटे बाद हालात काबू में आ सके। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। पंजाब में आज AAP विधायकों के घरों का घेराव 5 मार्च को चंडीगढ़ कूच करने में विफल रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसान सोमवार को पूरे प्रदेश में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों के घरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए किसानों की ओर से पहले ही रणनीति तैयार कर ली गई थी। किसानों द्वारा यह विरोध प्रदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाना है। इसके लिए लुधियाना में हुई बैठक में फैसला लिया गया। जम्मू-कश्मीर में अगले 5 दिन बर्फबारी-बारिश की संभावना देश में बारिश-बर्फबारी के बीच अब गर्मी भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। जम्मू-कश्मीर में सोमवार शाम से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसके असर से 16 मार्च तक बर्फबारी-बारिश की संभावना है। राजस्थान में दिन का तापमान 40°C पहुंच गया है। कुछ जिलों में 35°C या उससे ज्यादा रहा। दिन के साथ ही रात में भी गर्मी बढ़ने लगी है। होली के बाद इसमें 1-2°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है। भारत ने 9 महीने के अंदर दूसरा ICC टाइटल जीत लिया भारत ने 9 महीने के अंदर दूसरा ICC टाइटल जीत लिया है। टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने जून 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था। मस्क ने यूक्रेन में इंटरनेट बंद करने की धमकी दी टेस्ला और स्टारलिंक के सीईओ इलॉन मस्क ने यूक्रेन को इंटरनेट बंद करने की धमकी दी है। रविवार को मस्क ने कहा कि अगर उन्होंने यूक्रेन में अपना स्टारलिंक सिस्टम बंद कर दिया तो यूक्रेन की डिफेंस लाइन ढह जाएगी। मस्क का स्टारलिंक इंटरनेट सिस्टम यूक्रेन को मिलिट्री कम्युनिकेशन (सैन्य संचार) बनाए रखने में मददगार रहा है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंदिर में तोड़फोड़ हिंदू-विरोधी नारे लिखे अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और उस पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए। ये घटना चिनो हिल्स इलाके में हुई। इसकी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं उनमें मोदी-हिंदुस्तान मुर्दाबाद जैसे स्लोगन और पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा लिखी दिखाई दे रही है। मंदिर बनवाने वाली संस्था BAPS अमेरिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना की जानकारी शेयर की। सात महीने पहले सितंबर में भी कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में श्री स्वामीनारायण मंदिर में इस तरह की घटना हुई थी।