Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Mar-2025

बालाघाट से भोपाल का किराया ११०० से १२०० तक होली पर्व और आगंनबाड़ी सुपरवाईजर की परीक्षा को देखते हुए किराया मे वृद्धि किरण भाई त्रिवेदी को दोबारा मिली नेहरू स्पोर्टिंग क्लब की जिम्मेदारी 25 को मनाई जाएगी सन्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती होली पर्व और महिला बाल विकास की परीक्षा को देखते हुए एकाएक बस मालिको के द्वारा बालाघाट से भोपाल जाने वाली बसो के किराया मे वृद्धि कर आमजनमानस में हलाकान कर दिया है। हम बात कर रहे है बालाघाट से भोपाल के बीच चलने वाली बसो की जिसकी टिकट वर्तमान समय में ११०० से १२०० के बीच की है। जबकि पूर्व में ७०० रूपए किराया हुआ करती थी। लेकिन किराया पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कोई अथक कदम उठाना अतिआवश्यक होगा ताकि कोई गरीब परिवार का सदस्य भी बालाघाट से भोपाल पहुचकर अपनी परीक्षा दे सके इस प्रकार से किराया मे वृद्धि होने पर अधिकाशं परीक्षार्थी किराया मे वृद्धि होने के डर से भोपाल नही पहुचेंगे और परीक्षा से वंचित हो जाएगे। हॉकी खेल प्रतिभाओं को जिले में आगे बढ़ाने वाली संस्था नेहरू स्र्पोटिंग क्लब की द्वि-वार्षिक बैठक ९ मार्च को नहेरू स्र्पोटिंग क्लब के कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें वर्ष २०२५ में आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय स्वण कप हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष का दो वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर पुन: सर्व सम्मति से क्लब के वर्तमान अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी की कार्य कुशलता को देखते हुये उन्हें पुन: क्लब के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में हॉकी म.प्र के उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि एस्टोटर्फ मैदान का कार्य पूर्ण हो गया है। जिले की जनता को ऑल इण्डिया स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है। हॉकी खेल प्रेमियों को इंतजार आगामी २३ मार्च को समाप्त हो जाएंगा। नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के पदाधिकारियों द्वार २३ मार्च से ३० मार्च तक अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया। संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की जयंती 25 मार्च को मनाई जाएगी इस संबंध में निर्णय जिला तेली साहू समाज की बैठक में लिया गया। बैठक 9 मार्च को मोतीनगर स्थित एक मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई जिसमें समाज के उत्थान कार्यकारिणी के विस्तार और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संत शिरोमणि मां कर्मा की जयंती धूमधाम से 25 मार्च को मनाई जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन कमला नेहरु सभागृह आंबेडकर चौक के समीप किया जाएगा। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम नेवरगांव में स्थित शराब दुकान को वर्ष २०२५ में स्थानांतरित कर पाथरी रोड पर दुकान खोले जाने को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच सहित ग्रामीणों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। रविवार को ग्राम के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रामीणों के साथ सडक़ पर उतरकर शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया गया। गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत सरपंच व क्षेत्रीय जनपद सदस्य सहित के नेतृत्व में ग्राम के करीब एक सैकड़ा ग्रामीणों सहित कुछ विद्यार्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे से भी उनके कार्यालय में मुलाकात कर ग्राम में शराब दुकान खोले जाने पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब २० वर्षो से पूरी तरह शराब बंदी है और किसी भी कीमत में गांव में शराब दुकान नहीं खुलने दिया जाएंगा। जिले में रविवार को उत्कृष्ट विद्यालय और बैहर-बिरसा के मॉडल स्कूल की कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई। जिले के 11 परीक्षा केंद्रों में कुल 2 हजार 561 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2 हजार 298 छात्रों ने पेपर दिया। 263 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज जैन ने बताया कि दो परीक्षार्थी अपने निर्धारित केंद्र शासकीय कन्या स्कूल बूढ़ी के बजाय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिरसा केंद्र पहुंच गए थे। छात्रहित में वरिष्ठ स्तर से अनुमति लेकर दोनों को वहीं परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की गई।