राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेकों समस्याएं प्रकाशन में आई है। जिलाधिकारी बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर शिकायतें भरण पोषण फैमिली सिविल कोड सोशल सर्विस शिक्षा समाज कल्याण जैसे समस्याएं प्रकाश में आई है। उन्होंने आगे बताया कि नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट में भी कुछ समस्याएं सामने आई है। जिन बालिकाओं के फादर नहीं है या आर्थिक स्थिति के कारण जिन बालिकाओं की पढ़ाई छूट गई है। ऐसी समस्याओं का निवारण जल्द किया जाएगा। डीएम बंसल ने कहा कि जो भी जनता की की समस्याएं सामने आती है उन्हें तत्काल प्रभाव से वहां उपस्थित विभागीय अधिकारी को सौंप दी जाती है। हमारा प्रयास यही है कि सरकार की जो सुविधाएं है उनका लाभ जनता को मिल सके क्योंकि जनता दरबार में लोग भरोसा और उम्मीद लेकर आते है। चैम्पियनशिप ट्राफी के फाइनल मैच में जीत हार का ऑनलाइन सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से लैपटॉपमोबाइल और नकदी बरामद की गई है। आपको बता दें कि रविवार को चैम्पियनशिप ट्राफी का फाइनल न्यूजीलैंड और भारत की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में सट्टे का खेल भी सट्टेबाजों ने खेला जिसमें रुड़की में भी तीन आरोपी पकड़े गए। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सट्टे के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में क्षेत्र में सट्टेबाजी की मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करने हेतु टीमों का गठन किया गया। देहरादून की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त नमामि बंसल की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई थी इस कार्यशाला में नगर निगम के अधिकारी पर्यावरण मित्र और सफाई व्यवस्था से जुड़े अन्य संबंधित लोग शामिल हुए थे नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नागरिकों से फीडबैक लिया जा रहा है और यह शहर की स्वच्छता रैंकिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा उत्तराखंड राजभवन देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय वसंतोत्सव का समापन हो गया। हे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं रंगोली तथा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता फोटो प्रतियोगिता आदि श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया। वसंतोत्सव के इन तीन दिनों में बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पों के प्राकृतिक सौंदर्य और अन्य कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया। वसंतोत्सव-2025 में इस वर्ष की चल वैजंती (रनिंग ट्राफी) आईआईटी रुड़की को मिली। गत वर्ष यह ट्रॉफी ओनजीसी को मिली थी। इस वर्ष आईआईटी रुड़़की को 10 श्रेणियों में और उत्तराखण्ड सैनिक पुनर्वास संस्थान एवं पत्थरचट्टा को 03 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए। वसंतोत्सव में 15 श्रेणियों की 55 उप श्रेणियों में 165 पुरस्कार वितरित किये गये। वसंतोत्सव-2025 के समापन अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर वसंत के इस उत्सव को जन-जन का उत्सव बनाया है शहर में होने वाली किसी भी आपराधिक वारदात को खोलने में सीसीटीवी कैमरे अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन ऋषिकेश में पुलिस के पास सीसीटीवी कैमरों की काफी कमी देखी गई है। इस समस्या का संज्ञान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लिया है। उन्होंने विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे ऋषिकेश और आसपास के इलाके में लगाने का निर्णय लिया है। पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलती आज की नारी जहां आज के समय में हर क्षेत्र में मातृशक्तियाँ पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है वही कई क्षेत्रों में अपने क़ाबिलियत और सामर्थ से अपने परिवार के साथ साथ समाज को भी मज़बूती प्रदान कर रही है ।इसी क्रम में देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्तिओं ने आज की नारी बिषयक ग्रुप डिसकसन पर खुल कर अपनी बात रखते हुए महिला दिवस मनाया । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आज की नारी पर एक ग्रुप डिसकसन आयोजित किया गया जिसमें गृहस्थ महिलाओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों के काम करने वाली मातृशक्तिओं ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना के साथ की गई जिसके बाद महिलाओं की समाज में भूमिका पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित मातृशक्तिओं ने आज के समाज में अपनी भागीदारी पर चर्चा में हिस्सा लिया और अपने जीवन के अहम पहलुओं पर प्रकाश डाला और साथ ही समाज से भी अपेक्षा की कि वह मातृशक्तिओं को को परिवार के साथ समाज और देश की प्रगति का अभिन्न हिस्सा समझकर उचित बराबर का स्थान दें । मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मौसम को लेकर नई अपडेट जारी हुई है जिसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है जिसमें 1314 और 15 मार्च में प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि इसमें अधिकांश गढ़वाल के जिले शामिल हैं साथ ही कुमाऊं के भी कुछ जिले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी की भी संभावना जताई।