3 मार्च की रात बालाघाट-लामता हाईवे के गर्जनटोला में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो भालू—एक 6 वर्षीय मादा और 2 वर्षीय नर—की मौत हो गई। घटना के 6 दिन बीतने के बाद भी वन विभाग जिम्मेदार वाहन का पता लगाने में नाकाम रहा है। अधिकारियों की लापरवाही से सवाल उठ रहे हैं कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा के दावों के बावजूद कार्यवाही में देरी क्यों हो रही है। वारासिवनी। सरकारी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को चैन सिस्टम से जोड़कर इनाम और ₹1 करोड़ की मेच्योरिटी का झांसा देते थे। वारासिवनी निवासी रंजिता फूलमारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कैलाश सिंह महीपाल सिंह हरीश मेश्राम और शंकर सिंह परिहार को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। ब्रिटिश काल में बनाए गए कई कानूनों को समाप्त कर केन्द्र सरकार ने एक बदलाव की शुरूआत की है। जिसके बाद से ही ब्रिटिश काल के सभी कानूनों को समाप्त किए जाने की मांग उठने लगी है। पुलिस परिवार एवं पुलिस विभाग कल्याण संघ द्वारा ब्रिटिश काल में बनाये गये कानूनों को समाप्त किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष महेश शरणागत ने बताया कि ब्रिटिश सरकार ने हिन्दुस्तानियों को 1861 में जो कानून बनाया है सरकार उसमें संशोधन कर उसे समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कानून का १३ मार्च के दिल्ली के जंतर-मंतर में पूरे देश के संघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होली जलाई जाएंगी। देश के गया में स्थित महा बोधि बौद्ध विहार के लिए 1949 में गठित टेंपल एक्ट में संशोधन और ट्रस्टियों से गैर बौद्धों को हटाकर बौद्ध विहार का अधिकार बौद्धों को सौंपे जाने बौद्ध अनुयायियों द्वारा आंदोलन कर मांग की जा रही है। इस आंदोलन में बौद्ध अनुयायियों द्वारा ब्राम्हण मुक्त बौद्ध विहार का नारा लगाया जा रहा है जिससे ब्राम्हण समाज द्वारा नाराजगी जताई गई है। सोमवार को ब्राम्हण समाज द्वारा शहर में रैली निकालकर जमकर नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय पहुंचकर जातिसूचक नारेबाजी किये जाने वालों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि ७ दिनों के अंदर इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो बालाघाट व गोंदिया सहित अन्य आस-पास के ब्राह्मणों को लेकर सडक़ों पर उतरकर आंदोलन किया जाएंगा। जिसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। कलेक्टर श्री मृणाल मीणा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को आबकारी वृत बालाघाट के द्वारा ग्राम सुरवाही के जंगल में नाला एवं तालाब किनारे अलग अलग स्थानों पर बोरियों में भरा हुआ लगभग 1170 किलो लाहन जप्त कर 04 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 117000 रूपये बताया गया है। वहीं आबकारी वृत वारासिवनी के द्वारा ग्राम पोनेरा में अलग अलग स्थानों से प्लास्टिक की बोरियो में भरा हुआ लगभग 850 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कलेक्टर मृणाल मीना ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में समर्थन मूल्य पर गेहूं चना सरसों और मसूर के पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि गत वर्ष की तुलना में पंजीयन कम हुआ है इसलिए आवश्यकता पड़ने पर केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। अब तक 430 किसानों ने पंजीयन कराया है जिसमें गेहूं के लिए 234 सरसों के लिए 219 चने के लिए 69 और मसूर के लिए 1 किसान शामिल हैं।