अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी – बाप-बेटी की इमोशनल कहानी बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी में एक सिंगल फादर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में इमोशनल और डांस सीक्वेंसेज का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। शूटिंग के दौरान जब अभिषेक बच्चन ने फिल्म के एक इमोशनल गाने को सुना तो वह अपने आंसू नहीं रोक सके। यह फिल्म 14 मार्च को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी और इसमें एक पिता और बेटी के रिश्ते की खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी। उदित नारायण ने खुद पर कसा तंज – किसिंग कंट्रोवर्सी पर मज़ाकिया बयान मशहूर सिंगर उदित नारायण कुछ समय पहले एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में आ गए थे जिसमें वह एक महिला फैन को मंच पर किस करते दिखे थे। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी। अब उदित नारायण ने इस पूरे विवाद को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया है। हाल ही में गणेश आचार्य की फिल्म पिंटू की पप्पी के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा – क्या टाइटल रखा है आपने! पप्पी तो ठीक है लेकिन ये उदित की पप्पी तो नहीं। उनका यह बयान सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े और यह मामला अब एक हंसी-मजाक का विषय बन गया है। गोविंदा ने ठुकराया था हॉलीवुड फिल्म अवतार का ऑफर! बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता गोविंदा ने हाल ही में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उनका दावा है कि उन्होंने हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून को फिल्म अवतार का टाइटल सुझाया था और उन्हें इस फिल्म में एक रोल भी ऑफर किया गया था। गोविंदा के मुताबिक उन्हें इस फिल्म के लिए 18 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें 410 दिन शूटिंग करनी थी जो उनके लिए मुश्किल था। इसके अलावा उनके किरदार को पूरे शरीर पर पेंट करवाना था जिससे उन्हें डर था कि उन्हें एलर्जी हो सकती है। उन्होंने मजाक में कहा – अगर मैं पूरा शरीर पेंट करवाऊंगा तो सीधा हॉस्पिटल पहुंच जाऊंगा! हालांकि इस दावे की सच्चाई को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं क्योंकि जेम्स कैमरून ने कभी इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को करण जौहर करेंगे लॉन्च! बॉलीवुड वाइव्स पर बनी पॉपुलर सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के नए सीजन में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की एंट्री होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक करण जौहर उन्हें इस शो के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने जा रहे हैं। हालांकि करण जौहर की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि सुनीता की पर्सनालिटी और लोकप्रियता के चलते वह इस शो का हिस्सा बन सकती हैं। वॉर 2 की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन घायल – 4 हफ्ते का आराम बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म वॉर 2 की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। फिल्म के एक हाई-एनर्जी गाने की शूटिंग के दौरान ऋतिक के पैर में गंभीर चोट लग गई जिसके चलते डॉक्टर्स ने उन्हें 4 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। इस फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अब मई 2025 में दोबारा शुरू होगी जिससे इसके रिलीज़ शेड्यूल पर असर पड़ सकता है। जाट फिल्म में रणदीप हुड्डा का खतरनाक लुक – विलेन के रोल में दिखेंगे! सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा एक खूंखार विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। रणदीप राणातुंगा नाम के एक दमदार विलेन का रोल निभा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर 30 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक पुलिस स्टेशन में बैठे डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं – मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है! इसके बाद उनके इंटेंस एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं जो दर्शकों को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर रहे हैं। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।