एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हुए साइबर अटैक के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि X सिस्टम को ध्वस्त करने के लिए बड़े स्तर पर यूक्रेन से ओरिजिनेट IP एड्रेस के जरिए हमले किए गए। सोमवार को X तीन बार डाउन हुआ जिससे दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी हुई। मस्क ने कहा कि यह हमला या तो किसी बड़े ग्रुप द्वारा किया गया या फिर किसी देश की साजिश हो सकती है। 🔹 अमेरिकी बाजार 4% गिरा भारतीय बाजार पर असर नहीं अमेरिकी बाजारों में 4% तक की गिरावट दर्ज की गई लेकिन भारतीय शेयर बाजार पर इसका खास असर नहीं दिखा। सेंसेक्स 35 अंक गिरकर 74000 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 22460 के स्तर पर फ्लैट है। इंडसइंड बैंक के शेयरों में 22% की गिरावट दर्ज की गई है जो 703 के स्तर पर पहुंच गया। बैंक ने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग गड़बड़ी का खुलासा किया है जिससे उसकी नेटवर्थ में 2.35% तक की गिरावट हो सकती है। 🔹 रोशनी नाडार देश की सबसे अमीर महिला बनीं HCL ग्रुप के संस्थापक शिव नाडार ने अपनी बेटी रोशनी नाडार मल्होत्रा को कंपनी की 47% हिस्सेदारी ट्रांसफर कर दी है। इसके साथ ही वह 3.13 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत की तीसरी सबसे अमीर व्यक्ति बन गई हैं। रोशनी से ज्यादा संपत्ति सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के पास है। उन्होंने ब्रिटेन की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA किया है। 🔹 सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 127 रुपये गिरकर 85932 रुपये पर आ गई जबकि चांदी 90 रुपये कम होकर 96634 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। 19 फरवरी को सोना 86733 रुपये के ऑलटाइम हाई पर था जबकि चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को 99151 रुपये प्रति किलो का उच्चतम स्तर छुआ था। 🔹 जिरोधा फंड हाउस ने सिल्वर ETF का NFO लॉन्च किया जिरोधा फंड हाउस ने अपना नया सिल्वर ETF लॉन्च किया है जो 18 मार्च तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इसमें कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। यह फंड चांदी और उससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में 90-100% तक निवेश करेगा। ETF की शुरुआती नेट एसेट वैल्यू (NAV) 10 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है। निवेशक जिरोधा कॉइन और CAMS के जरिए इसमें अप्लाई कर सकते हैं।