Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
11-Mar-2025

भोपाल में BJP के दिग्गज नेता का निधन फायरब्रांड हिंदू नेता माना जाता था पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का निधन मध्य प्रदेश में बीजेपी के सीनियर नेता पूर्व विधायक और भोपाल में बीजेपी के जिलाध्यक्ष रह चुके सुरेंद्र नाथ सिंह का निधन हो गया है. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे भोपाल में उन्हें मम्मा के नाम से जाना जाता था. सुरेंद्र नाथ सिंह बीजेपी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके थे उन्हें फायरब्रांड हिंदू नेता माना जाता था और वह भोपाल समेत आसपास के जिलों में सक्रिए रहते. हालांकि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था जिसके चलते उन्हें कई बार अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य के चलते ही उन्होंने पिछला चुनाव भी नहीं लड़ा था. एसपी साहब मेरा घर तोड़ रहे कटनी SP अभिजीत कुमार रंजन पर गंभीर आरोप लगे हैं। दमोह के तहसीलदार और कटनी CSP ख्याति मिश्रा के पति डॉ. शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने ये आरोप लगाए हैं। शर्मा ने भोपाल जाकर मुख्यसचिव और DGP से शिकायत की। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया। साथ ही पत्नी का ट्रांसफर कटनी से बाहर करने की मांग की। मामला पारिवारिक विवाद और धमकियों से जुड़ा है। 40 की क्षमता वाले स्टेज पर 150 लोग चढ़े10 घायल भोपाल में मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब 12:51 बजे रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच 40 लोगों की क्षमता वाले मंच पर 150 से ज्यादा कार्यकर्ता और नेता जमा हो गए जिससे मंच का बैलेंस बिगड़ गया और वह ध्वस्त हो गया। हादसे में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह समेत 10 से ज्यादा नेता घायल हो गए। 16 उपार्जन समिति व एक वेयरहाउस पर छापा प्रदेश की धान उपार्जन समितियों में लगातार धांधली सामने आ रही है। सोमवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने दो जिलों में 13 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी पकड़ी।यह कार्रवाई सीधी और बालाघाट जिले में हुई। ईओडब्ल्यू की टीमों ने 16 उपार्जन समिति और एक वेयर हाउस पर छापा मारा। सीधी की 7 उपार्जन समिति और बालाघाट की 10 उपार्जन समिति में बड़े स्तर पर धांधली सामने आई। इससे पहले 6 मार्च को 12​ जिलों के 140 वेयर हाउस पर छापे डाले थे। उसमें 19 हजार क्विंटल से ज्यादा धान की हेराफेरी सामने आई थी। सतना के एक वेयर हाउस में धान की जगह भूसा भरा मिला था। भोपाल में एनआईए की टीम ने बड़ा एक्शन लिया राजधानी भोपाल में एनआईए की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है भोपाल के अशोका गार्डन इलाके से एक संदिग्ध पकड़ा गया है जिसके पास से बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस मिले हैं बताया जा रहा है कि दिल्ली से एनआईए की टीम आज अचानक भोपाल पहुंची और यहां कार्रवाई करते हुए अशोका गार्डन इलाके से युवक को गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध युवक लंबे समय से भोपाल में रह रहा था. हालांकि अब तक उसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एनआईए की टीम उसे अपने साथ लेकर पहुंच गई है. मैहर में जिंदा जल गया 11 महीने का बच्चा मैहर के रामनगर इलाके में सोमवार को घर में आग लगने से 11 महीने के बच्चे की जलकर मौत हो गई। शहर के वार्ड क्रमांक-5 में स्थित घर में करीब शाम 5 बजे अचानक आग लग गई जिससे नंदलाल कोरी का छोटा बेटा शिवांश पूरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। हैरानी ये है कि जिस घर में आग लगी वहां न तो बिजली का कनेक्शन है और न ही गैस या चिमनी जल रही थी। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि आग साजिश के तहत किसी ने लगाई है।