Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
11-Mar-2025

अंजुमन काम्प्लेक्स की नाप -झोंक करने पहुँचा निगम का दल कलेक्टर साहब -पेयजल की समस्या का करे निराकरण टीबी मुक्त भारत का सपना सच करने कलेक्टर ने ली बैठक ऑटो चालक की मांग परमिट के आधार पर न कि जाए कार्यवाही जनसुनवाई में सुना 148 आवेदकों का दर्द लंबे समय से अवैध निर्माण के मामले में विवादित अंजुमन कॉम्प्लेक्स में आज माननीय उच्च न्यायालय द्वारा WP-1032/2024 प्रकरण में पारित आदेश के अनुपालन में नगर निगम ने आज अंजुमन कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में गठित इंजीनियरों की टीम ने स्थल का निरीक्षण कर अवैध निर्माणों की मार्किंग की। आदेश के अनुसार चिन्हित अतिक्रमण को हटाने के लिए आगामी सात दिनों के भीतर संबंधित पक्ष को स्वेच्छा से ध्वस्तीकरण करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई न होने पर नगर निगम स्वयं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में की जा रही है। जल्द ही अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और उनके प्रति युवाओं की जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड छिंदवाड़ा की सदस्य श्रीमति किरणलता चोपड़े और विधि विशेषज्ञ श्री अतिशय जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और उनके प्रति युवाओं की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज जिला पंचायत सभा कक्ष में सभी एनजीओ की बैठक ली और उन्हें टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़कर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने कहा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को चिन्हित करके उन्हें आवश्यक दवाई और पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि इसकी रोकथाम हो सके ¹। मरकामढाना के निवासी अपनी पेयजल की समस्या को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुँचे वहाँ उन्होंने जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी पेयजल की समस्या रखी ग्रामीणों ने बताया की गाँव मे केवल दो हैंडपंप हैं जो गर्मी में पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। जिससे गाँव मे पानी की समस्या बन जाती है ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने और गाँव में पेयजल की व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर से विनम्र निवेदन किया है ¹। डेनियलसन कॉलेज में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न डेनियलसन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 145 ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण बीपी शुगर हीमोग्लोबिन और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की गई। साथ ही फ्री दवाइयों का वितरण भी किया गया। जिला अस्पताल छिंदवाड़ा के डॉक्टर केशव झरिया ने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अभिनव जैन गीता धुर्वे और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑटो चालक की मांग परमिट के आधार पर न कि जाए कार्यवाही छिंदवाड़ा के ऑटो चालकों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि परमिट के आधार पर वाहन चलाने से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और उन्हें विभागीय कार्यावाही का सामना करना पड़ रहा हैऑटो चालकों ने कलेक्टर से अनुमति देने की मांग की है ताकि वे अपना व्यवसाय सुचारु रूप से चला सकें। उन्होंने बताया कि यदि उन्हें अनुमति नहीं मिलती है तो वे आंदोलन करेंगे इस मामले में ऑटो यूनियन छिंदवाड़ा/परासिया जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा है कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे। इको क्लब के छात्रों ने किया पेंच टाइगर रिजर्व का शैक्षणिक भ्रमण* पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की इको क्लब इकाई द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण जैव विविधता और प्रकृति के महत्व को नज़दीक से समझने के लिए प्रेरित करना था। यह आयोजन प्राचार्य डॉ. वाय. के. शर्मा के मार्गदर्शन और इको क्लब प्रभारी डॉ. ऋतु शर्मा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी गेट पर वन परिषद अधिकारी राहुल उपाध्याय ने छात्रों को पेंच राष्ट्रीय उद्यान के इतिहास भौगोलिक स्थिति बफर जोन एवं कोर जोन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वनस्पतियों और वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण हेतु किए जा रहे वन विभाग के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। 37 वॉं हरामखाऊ सम्मेलन आज मशहूर कामेडियन प्रताप फौजदार देगे अपनी प्रस्तुति छिन्दवाड़ा:- होली के अवसर पर आयोजित होने वाले छिन्दवाड़ा जिले के बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम हराम खाऊ अपमान समारोह का आयोजन परम्परा अनुसार होलिका दहन की पूर्व संध्या पर स्थानीय दशहरा मैदान में शाम 7 बजे से आयोजित किया जावेगा जिसमें देश के मशहूर कामेडियन प्रताप फौजदार अपने चिर परिचित अंदाज में हास्य रस की वर्षा करेंगे जिसमें उपस्थित जनसमुदाय आनंद रस में डूब जायेगा जनसुनवाई में सुना 148 आवेदकों का दर्द मंगलवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम के सी वोपचे ने जनसुनवाई सुनी इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया।