सागर जिले में अवैध खनन की पड़ताल करने पहुंचे पत्रकार मुकुल शुक्ला से खनिज अधिकारी ने बदसलूकी की उनका मोबाइल छीन लिया और हाथापाई की। जब पत्रकार ने बाइट रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो अधिकारी ने गुस्से में उन्हें दफ्तर से बाहर निकलवा दिया। घटना का वीडियो वायरल होते ही मामला गरमा गया लेकिन खनिज अधिकारी ने उल्टा पत्रकार पर ही धारा 353 के तहत केस दर्ज करवा दिया। जब पत्रकार शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने FIR लेने से इनकार कर दिया और उनके साथ भी अभद्रता की। इस घटना के विरोध में पत्रकार संघ धरने पर बैठ गया जिसे कई सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है। वही इस पूरे मामले को लेकर क्षत्रिय महासभा के नेता राजकुमार धनोरा ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर इस अवैध उत्खनन में संलिप्तता के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री ने राजनीतिक रंजिश के तहत उन्हें भी झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाया था।