📉 सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 250 अंकों की गिरावट के साथ 73900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 100 अंक लुढ़ककर 22400 पर पहुंच गया। NSE के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.40% की गिरावट देखी गई। हालांकि इंडसइंड बैंक के शेयर में 5.54% टाटा मोटर्स में 3.51% और कोटक बैंक में 2.88% की तेजी रही। 📉 अमेरिकी बाजार में मंदी के संकेत डाउ जोंस पिछले दो दिनों में 3% से ज्यादा टूट गया है जिससे अमेरिका में मंदी की आहट दिखने लगी है। सोमवार को डाउ जोंस 2.08% और मंगलवार को 1.06% गिरा। नैस्डैक में 10 मार्च को 4% और 11 मार्च को 0.51% की गिरावट आई। इसी तरह एसएंडपी 500 में सोमवार को 2.7% और मंगलवार को 0.73% की गिरावट दर्ज की गई। 💳 UPI और RuPay कार्ड पर चार्ज लगाने की योजना सरकार एक बार फिर UPI ट्रांजैक्शन और RuPay डेबिट कार्ड पर मर्चेंट चार्ज लगाने पर विचार कर रही है। बैंकों ने सरकार को एक प्रस्ताव दिया है जिसमें 40 लाख रुपये से अधिक GST टर्नओवर वाले मर्चेंट्स पर MDR लागू करने की सिफारिश की गई है। छोटे व्यापारियों के लिए ट्रांजैक्शन फ्री रखने की योजना पर भी चर्चा चल रही है। 🛰️ एयरटेल और स्पेसX के बीच सैटेलाइट इंटरनेट करार भारती एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की है जिससे देशभर में सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा। इस करार के तहत दूरदराज के क्षेत्रों बिजनेस शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्टारलिंक की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। स्टारलिंक के पास पृथ्वी की निचली कक्षा में 7000 से ज्यादा सैटेलाइट का सबसे बड़ा नेटवर्क है। 📊 NSE ने निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स लॉन्च किया NSE इंडेक्स लिमिटेड ने नया सेक्टोरल इंडेक्स निफ्टी केमिकल्स लॉन्च किया है। यह इंडेक्स निफ्टी-500 में शामिल केमिकल सेक्टर के स्टॉक्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा। इसमें 6 महीने के एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर टॉप-20 स्टॉक्स को शामिल किया गया है।