बालाघाट। नगर जहा एक ओर विकास मे पिछड़ गया है वही जब विकास की बात सामने आती है तो सत्ताधारी पार्टी के पूर्व पार्षदो को ही बड़े बड़े ठेके देकर कमीशनबाजी और जेबे गरम करने का काम जोरो से चल रहा है। इसी तरह का एक मामला नगर पालिका का सामने आया है। जहां पर गोदिया रोड़ पर चल रहे नाले निर्माण कार्य में सत्ताधारी पार्टी के चहेतेम पूर्व पार्षद को ठेका दे दिया गया। लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य की बात तो यह है कि नाला निर्माण का ठेका तो ले लिया गया लेकिन उस कार्य कें जेसीबी ट्रेक्टर नगर पालिका के लगाए गए है साथ ही मजदूर भी काम कर रहे हैं। जिसका एक पूरा जेसीबी और ट्रेक्टर का वीडियो वायरल होने से हडक़ंप मच गया है। नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष योगराज लिल्हारे द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता धारी पार्टी के पूर्व पार्षद जो ठेकेदार बनने के बाद से नगर पालिका द्वारा लाभ पहुंचाने के लिए नगर पालिका की ही मशीनों और मजदूर काम कर रहे हैं और ठेकेदार को लाभ पहुंचाया जा रहा है। बालाघाट। माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट के एस बारिया की अदालत ने थाना लालबर्रा के दो हत्या के आरोपी दीपक उर्फ गोलू नारबोदे निवासी ग्राम पोटियापाट ददिया लालबर्रा रिकेश उर्फ गुड्डू पडवार निवासी कंडराटोला ददिया लालबर्रा दोनों को धारा302/34 भादवि में आजीवन कारावास एवं1-1 हजार रूपए के अर्थदंड से तथा 201 भादवि में 1 वर्ष के कठोर कारावास से एवं 5-5 सौ रूपए का अर्थदंड से दंडित किया गया। इस मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी श्री कपिल कुमार डहेरियाए विशेष लोक अभियोजकजिला लोक अभियोजन अधिकारी बालाघाट द्वारा की गई। बालाघाट । पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर के सक्रिय मार्गदर्शन में बालाघाट पुलिस द्वारा 11 से 12 मार्च की दरमियानी रात सम्पूर्ण जिले में विशेष काम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में ४ राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी द्वारा स्वयं क्षेत्र में जाकर थाने के बल के साथ कार्यवाही करते हुएए थाना क्षेत्र में निवासरत/छुपे स्थायी फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट को तामील कराने का प्रयास किया गया है। आगामी त्यौहार होली एवं रमजान को देखते हुए जिले मे निरंतर की जा रही कांबिग गस्त के द्वारा थाना क्षेत्रों के गुंडे निगरानी बदमाश एवं जिला बदर की निरंतर चेकिंग कर अपराधों की रोकथाम सहित क्षेत्र मे शांति व्यवस्था हेतु बालाघाट पुलिस लगातार कार्य रही है एवं भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान चलाये जाते रहेगेंए जिसमें गुण्डा बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोका जा सके। मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रूपये का बजट पेश किया है। जिसमें प्रदेश की जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है नई योजनाएं उन्नत प्रयासों से हर वर्ग को लाभ पहुंचाने भाजपा सरकार का बजट के रूप में रोडमैप तैयार है। प्रदेश में 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जाएंगे जिसमें बालाघाट भी शामिल है जो कि हम सभी जिलेवासियों के लिये बड़ी उपलब्धी है जबकि 22 आईटीआई खोलने का निर्णय युवाओं को सुदृढ़ बनायेगा। बालाघाट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे समृद्ध मध्यप्रदेश के संकल्प का बजट बताया है। बालाघाट. जिले के प्रमुख धरोहरें जिससे बालाघाट जिले की पहचान हुआ करती थी वह धीरे-धीरे धूमिल होते जा रही है। जिला मुख्यालय में करीब सौ वर्ष पूर्व से संचालित रेंजर कॉलेज का विस्थापन कर इसे प्रदेश से बाहर चेन्नई में ले जाये की योजना बनाई जा रही है। जब से बालाघाट जिले की शान रेंजर कॉलेज के विस्थापन की बात सामने आई है तब से जिले के जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों द्वारा रेंजर कॉलेज को जिले में ही यथावत रखे जाने की मांग कर विस्थापन का विरोध किया जा रहा है। बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी द्वारा भी प्रदेश सरकार से रेंजर कॉलेज को जिले से विस्थापित नहीं किये जाने की मांग की गई है। वहीं जिला अधिवक्ता संघ द्वारा भी रेंजर कॉलेज को जिले में ही यथावत रखे जाने की मांग करते हुये इसे चेन्नई में संचालित किये जाने का विरोध किया गया है।