भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत का विवाह समारोह लाइब्रेरी स्थित एक होटल में आयोजित किया जा रहा है मंगलवार को हल्दी रस्म का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही खानपुर के विधायक उमेश शर्मा और कई जाने-माने बॉलीवुड की हस्तियों और क्रिकेटर मौजूद रहे l इस दौरान ऋषभ पंत ने जमकर रंग गुलाल के साथ यहां पहुंचे सेलिब्रिटियों के साथ होली के लिए और जमकर नृत्य किया गढ़वाली पंजाबी और बॉलीवुड के गानों की धुन पर उनके पारिवारिक सदस्यों और मित्रों ने जमकर नृत्य किया l आज विवाह समारोह आयोजित किया जाना है जिसको लेकर सभी कार्यक्रम रोकने रखे गए हैं और मसूरी में नामचीन हस्तियों के साथ ही बॉलीवुड के कई सितारे और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शामिल होगी होली की तैयारी को लेकर शहर में फायर सर्विस भी एक्टिव हो गई है होली का त्योहार शांति सौहार्द के साथ हो सके इसके लिए फायर टीम को भी अलर्ट रखा गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना को रोकने के उद्देश्य से फायर डिपार्टमेंट की ओर से तैयारी की गई है। इसको लेकर अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हमारे पास बड़े और छोटे वाहनों की पर्याप्त संख्या है इसके साथ ही तंग गलियों में जाने के लिए छोटे टू वीलर भी मौजूद हैं जिससे किसी प्रकार की आगजनी की घटना को रोका जा सकता है इसके लिए फायर सर्विस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। पौड़ी जिले के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में चारापत्ती को लेकर दो ग्राम सभाओं के ग्रामीणों के बीच विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा ज़ल्लु और कफरौली के ग्रामीणों का बीते रोज जंगल में चारापत्ती को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसमें देखते ही देखते विवाद मारपीट और खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसका की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया की वन विभाग की भूमि पर दोनों ही ग्राम सभाओं के ग्रामीण हक हकूकधारी हैं। जिसको लेकर वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की कई बार की बैठक भी हुई लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला। वहीं बीते रोज चारापत्ती को लेकर ग्रामीणों का आपस में विवाद बढ़ने के कारण मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें कई ग्रामीण भी घायल हो गए जिनको की उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण लाया गया। सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मामले में एक पक्ष की ओर से थलीसैंण थाने में शिकायत दर्ज की गई है बदलते मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी वायरल फीवर के मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ गई है वही डॉक्टर ने भी इसको लेकर लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्योंकि आजकल दोपहर व सुबह-शाम के तापमान में अंतर देखा जा रहा है इसलिए खुद को इस टेंपरेचर वेरिएशन से बचाए जिससे वायरस फीवर से आप बचे रह सकते हैं। नगर निगम देहरादून में आज होली मिलन कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में होली की झलक देखने को मिली मुख्यमंत्री ने भी कार्यक्रम में शिरकत करी। मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्प की बौछार के साथ हुआ। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर की धामी ने मंच से सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और नगर निगम का भी होली मिलन कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम में बनी तीसरी सरकार को लेकर भी जनता का धन्यवाद किया। साथ ही सरकार के राज्यहित में लिए गए फैसले यूसीसी और सख्त भू कानून का भी मंच से जिक्र किया। उत्तराखंड के चमोली जनपद का सीमांत प्रखंड ज्योतिर्मठ का ऊपरी इलाका सेब फल पट्टी के रूप में जाना जाता है यहां के सुनील परसारी औली मनोटी गोंख ओचा लामरी मेरगबड़ागांव तुगासीरेगड़ी सुभाई झेलममलारी कैलाश पुर सहित सलुड डूंगरा सन वेलीकल्प घाटी के अधिकतर परिवार का आर्थिकी का साधन ही सेब बांगवानी है इस बार जनवरी फरवरी माह में सेब बागानों के प्रसूप्त अवस्था में जाने ओर अच्छी बर्फबारी होने से छेत्र के प्रगति शील काश्तकारों के सेब बागानों को संजीवनी मिली है अच्छा हिमपात होने से सेब के पौधो की उम्र भी बढ़ती है चिलिंग आवर्स पूरे होंगे साथ ही सेब के बगीचे भी रोग मुक्त होंगे जानकारों की माने तो चिलिंग आवर्स पूरे होने पर सेब की फ्लावरिंग भी अच्छी होगी