आखिर कैसे बने आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में एक इवेंट में खुलासा किया कि उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म कयामत से कयामत तक के सुपरहिट होने के बाद उन्हें 300-400 फिल्मों के ऑफर मिले थे। लेकिन इतनी ज्यादा फिल्मों के ऑफर मिलने के बाद भी आमिर को खुशी नहीं हुई बल्कि वह तनाव में आ गए। उन्होंने बताया कि वह तीन-तीन शिफ्ट में काम कर रहे थे लेकिन जब घर आते थे तो रोने लगते थे। आमिर ने कहा मैं हर फिल्म को पूरी शिद्दत से करने की कोशिश करता था लेकिन जब मुझे लगा कि मैं दलदल में फंस गया हूं तब मैंने फैसला किया कि मैं सिर्फ वही फिल्में करूंगा जिनकी कहानी मुझे पसंद आएगी। आज आमिर खान अपनी स्क्रिप्ट सिलेक्शन के लिए मशहूर हैं और उनकी इसी आदत ने उन्हें बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट बना दिया। 2️⃣ केबीसी में कंटेस्टेंट ने मांगे एक्स्ट्रा पैसे बिग बी भी रह गए हैरान! सोनी टीवी के मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में पहली बार एक कंटेस्टेंट ने इनाम जीतने के बाद अमिताभ बच्चन से एक्स्ट्रा पैसे मांग लिए! मध्य प्रदेश के विदिशा से आए मयूर जैन हॉट सीट पर पहुंचे और शो के दौरान बिग बी से एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह छोटे थे तब उन्होंने केबीसी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पीसीओ से कॉल किया था। लेकिन तब फोन पर रुकने के कारण बिल 150 रुपये तक पहुंच गया और उन्हें डर लगने लगा कि घर पर डांट पड़ेगी। इस मजेदार किस्से के बाद मयूर ने हंसते हुए अमिताभ बच्चन से कहा सर वो 150 रुपये का नुकसान हुआ था क्या आप मुझे वो पैसे वापस दे सकते हैं? मयूर की इस बात पर बिग बी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मजाक में कहा भाईसाहब अब तो शो में आने का खर्चा भी मांग रहे हैं! इस वाकये को देखकर स्टूडियो में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। 3️⃣ सोनू निगम का आईफा पर बड़ा आरोप! मशहूर गायक सोनू निगम ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया कि राजस्थान ब्यूरोक्रेसी के दबाव की वजह से उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के नॉमिनेशन से बाहर कर दिया गया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा धन्यवाद आईफा... आखिर आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी तो देना था। सोनू निगम ने इस पोस्ट के साथ भूल-भूलैया 3 के गाने मेरे ढोलना 3.0 को शेयर किया जिसे उन्होंने खुद गाया है। फैंस का भी मानना है कि यह गाना बेहतरीन था और इसे नॉमिनेशन मिलना चाहिए था। हालांकि अभी तक आईफा की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। 4️⃣ सलमान खान का बम बम भोले गाना हुआ रिलीज़! सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का बहुप्रतीक्षित होली सॉन्ग बम बम भोले रिलीज़ हो गया है और इसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने में सलमान खान अपने दमदार डांस मूव्स के साथ नजर आ रहे हैं वहीं रैपर्स शेख्सपियर वाई-ऐश और हुसैन ने इसे और भी धमाकेदार बना दिया है। 🔹 गाने की खास बातें: ✔️ 1 मिनट 50 सेकंड के इस गाने में सलमान खान का जबरदस्त स्वैग ✔️ बैकग्राउंड में होली के रंगों की खूबसूरत झलक ✔️ सलमान और रश्मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री फैंस ने इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया है और इसे होली 2025 का बेस्ट गाना बताया है। 5️⃣ सुभाष घई ने बताई फिल्में न बनाने की वजह! बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक और प्रोड्यूसर सुभाष घई जो परदेस ताल राम लखन जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं अब फिल्में नहीं बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इसका कारण बताया। उन्होंने कहा अब लोगों में फिल्मों के लिए जुनून नहीं बचा है। पहले सिनेमा के लिए लोग जीते थे अब वे इसे सिर्फ एक बिजनेस की तरह देखते हैं। मुझे अपनी टीम में भी अब वो प्यार और डेडिकेशन नजर नहीं आता। सुभाष घई का कहना है कि बॉलीवुड में अब क्वालिटी से ज्यादा क्वांटिटी पर ध्यान दिया जाता है जिससे फिल्में अपना असली जादू खो रही हैं। हालांकि फैंस अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि सुभाष घई भविष्य में फिर से एक बड़ी फिल्म के साथ वापसी करेंगे।