Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
12-Mar-2025

चमत्कार : छिंदवाड़ा में मरकर जिंदा हो गई महिला अर्थी पर लेटने से पहले ही चल पड़ी सांसें आनंद हॉस्पिटल में चल रहा महिला का इलाज पिस्टल लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने दबोचा गाँव-गाँव में सीएम के पुतले की निकालेंगे शव यात्रा स्कूल संचालको को देनी होगी पुस्तको की सूची सिंचाई के लिए शासन प्रदान करे बिजली छिंदवाड़ा में एक विचित्र घटनाक्रम सामने आया जिसमें एक महिला मौत के मुंह में जाकर वापस जिंदा लौटकर आ गई। दरअसल हुआ कुछ यूं कि पातालेश्वर निवासी 50 वर्षीय अंजू को ब्रेन हेमरेज होने के बाद परिजन उन्हें नागपुर लेकर पहुंचे थे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला के ब्रेन को डेड बता दिया इसके बाद जब उन्हें लेकर परिजन वापस छिंदवाड़ा आए तो महिला की सांसें रुक गई। उसे मृत मानकर परिजनों ने अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी। सभी रिश्तेदार और पड़ोसी अंतिम यात्रा में जाने के लिए मृत अंजू के घर पहुंच गए। इस बीच अचानक ही अंजू की सांसें चलने लगी। परिजनों का मातम खुशियों में बदल गया। अंजू को तत्काल परिजन उपचार के लिए आनंद हॉस्पिटल लाए यहां पर हॉस्पिटल संचालक रत्नेश रघुवंशी ने बताया कि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। आगामी धार्मिक त्योहारों को देखते हुए जिले में अवैध मादक पदार्थों अवैध शस्त्रों और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी किए गए थे। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोनपूर मल्टी के पास से पिस्टल और कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति सोनपूर मल्टी के पास कमर में देशी पिस्टल लेकर संदिग्ध रूप से घूम रहा था जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक स्टील की देशी पिस्टल (जिसमें मैगजीन लगी थी) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय रघुवंशी ग्राम बतरी थाना चांद जिला छिंदवाड़ा) बताया है ।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सरकार के तमाम वादों और निर्देशों के बादभी जिले के गांव घर-घर किराने में दुकानों में शराब बिक रही है। उपराध बढ़ रहे हैं। बच्चे नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और पुलिस कठपुतली बनकर बैठे हैं। ऐसे में अब गुलाबी गैंग ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इसपर लगाम नहीं लगी तो वे गांव-गांव मुख्यमंत्री के पुतले की शवयात्रा निकालेंगे। यह बात बुधवार को गुलाबी गैंग मध्यप्रदेश छत्तीसढ़ कमाण्डर पूर्णिमा वर्मा ने कही। उन्होनें कहा कि जिले सहित संपूर्ण प्रदेश में महिला अपराध की घटनायें लगातार देखने को मिल रही है और हमारा जिला महिला अपराध में धधक रहा है। महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य संचालक और पुस्तक विक्रेताओं को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। अधिकारी ने अपील की है कि सभी स्कूल संचालक और पुस्तक विक्रेता जो पुस्तकें बिक रही हैं उनकी सूची और प्रकाशक के नाम सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करें। साथ ही सभी पुस्तक विक्रेताओं की सूची भी जमा करने को कहा गया है। यह कदम शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। ग्राम भांडखापा बीसापुर कला एवं कुकड़ा किरार के किसानों ने नहर परियोजना और बिजली आपूर्ति चालू कराने के लिए जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की माँग की है। किसानों का कहना है कि वे चौरई माचा गोरा डेम से सिंचाई और पेयजल की व्यवस्था करते हैं। शासन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से दो पाइपलाइन चालू करने की अनुमति दी गई थी किसानों के अनुसार वे नहर के पानी की पूरी राशि चुका चुके हैं और निजी ट्रांसफार्मर भी खरीदे हैं। इसके अलावा नहर का पानी ग्रामीण पेयजल का एकमात्र स्रोत है और बिजली आपूर्ति बंद होने से गाँवों में पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है। किसानों ने जिला प्रशासन से माँग की है कि 13 मार्च 2025 तक बिजली आपूर्ति बहाल की जाए अन्यथा वे बिजली कार्यालय का घेराव करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी फसलें सूखती हैं तो इसकी पूरी जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी। शिवमहापुराण की समाप्ती पर हुआ विशाल भंडारा परतला स्थित श्री पंचमुखी शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण एवं शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ कथा का आज समापन हुआ। यूपी प्रयागराज के कथा वाचक पंडित भोलानाथ शांडिल्य ने कथा वाचन किया। समापन अवसर पर हवन पूजन अनुष्ठान एवं भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी और आयोजकों ने पंडित भोलानाथ शांडिल्य का सम्मान किया और उनके कथा वचन की प्रशंसा की। खूब उड़ेगा गुलाल जलेगी होली होली का उत्सव मनाने के लिए शहर तैयार है। हर साल की तरह इस बार भी टोलियों में निकलने वाले हुरियारे इस पर्व को सतरंगी बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। बाजार इस समय रंगबिरंगी हो गया है। विभिन्न रंगों के गुलाल के साथ पिचकारियों होली की टोपियां नकली बाल के साथ होली की विशेष वेशभूषाएं बाजार में इस बार भी आई है और इनकी अच्छी खासी खरीदी भी लोग कर रहे हैं। बाजार में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं। कई तरह के हर्बल रंग भी दुकानों पर देखे जा सकते हैं। पगला हेयर चोटी वाला मुर्गा स्टाइल में बने नकली विग युवाओं की पहली पसंद है। त्यौहारो पर आपसी भाईचारा बढ़ाये जनता आगामी त्यौहार होली पर्व एवं रमजान के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल रुम में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में एएसपी एपी ङ्क्षसह तहसीलदार सीएसपी अजय राणा सहित कोतवाली कुंडीपुरा तथा देहात थाना क्षेत्र की हिन्दू और मुस्लिम त्याहार कमेटी के धर्मगुरू और सदस्य मौजूद रहे। बैठक में एएसपी ने कहा कि छिंदवाड़ा का इतिहास शुरू से शांतिप्रिय रहा है ऐसे में त्यौहार के दौरान कोई भी ऐसा कार्य नही करें जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना हो। उन्होंने ने कहा कि रंगों का त्यौहार होली और रमजान के दौरान आपसी भाईचारा बनाये रखें किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों को सोशल मीडिया में पोस्ट नही करें अफवाहों पर ध्यान नही दें यदि कोई अफवाह फैलाता हो तो उसे चिन्हित कर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे.