Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Mar-2025

सेंसेक्स 100 अंक नीचे 73950 पर कारोबार कर रहा गुरुवार को सेंसेक्स करीब 100 अंक की गिरावट के साथ 73950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी करीब 50 अंक नीचे 22450 पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 में तेजी और 24 में गिरावट है। लार्सन एंड टुब्रो ICICI बैंक और SBI के शेयर 1% तक की में तेजी है। वहीं टाटा मोटर्स अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस में 2% तक की गिरावट है। ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग में भेदभाव का मामला संसद पहुंचा ओला और उबर जैसी कैब कंपनियों पर आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स से अलग-अलग किराया वसूलने के आरोपों को लेकर सरकार ने बुधवार को संसद में जवाब दिया। उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है सोना ₹529 महंगा होकर 86672 रुपए पर पहुंचा सोने के दाम में आज यानी गुरुवार (13 मार्च) को तेजी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 529 रुपए बढ़कर 86672 रुपए पर पहुंच गया है। कल यानी बुधवार को सोना 86143 रुपए पर था। 19 फरवरी को गोल्ड ने ₹86733 का ऑलटाइम हाई बनाया था। वहीं एक किलो चांदी आज 150 रुपए सस्ती होकर 97950 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में टैक्स छूट और बेहतर रिटर्न वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी महीना यानी मार्च शुरू हो चुका है। इस महीने आपको कई जरूरी काम निपटाने हैं। इन्हीं कामों में से एक है वित्त वर्ष 2024-27 के लिए टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट। ये इन्वेस्टमेंट आपको 31 मार्च 2024 तक करना है।अगर आप सीनियर सिटिजन हैं और सेफ इन्वेस्टमेंट के साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम अकाउंट (SCSS) में पैसा लगा सकते हैं। इस स्कीम में अभी 8.20% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।