अथिया शेट्टी ने नई फोटोज में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपने पति केएल राहुल के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आमिर खान के घर पहुंचे सलमान-शाहरुख आमिर खान 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। इससे पहले बुधवार को एक्टर के घर पर कड़ी सिक्योरिटी नजर आई। आमिर के बर्थडे से पहले सलमान और शाहरुख उनके घर पहुंचे। तीनों की इस मुलाकात के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में शाहरुख पैपराजी से बचते नजर आ रहे हैं। सोनम बाजवा की ‘दीवानीयत’ में एंट्री हर्षवर्धन राणे के बाद सोनम बाजवा का नाम भी मिलाप मिलन जावेरी की फिल्म ‘दीवानीयत’ से जुड़ गया है। यह एक इमोशनल प्रेम कहानी होगी जिसमें प्यार जुनून और जज्बातों के उतार-चढ़ाव दिखाए जाएंगे। पहली बार हर्षवर्धन और सोनम बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इमरान खान 10 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक करेंगे आमिर खान के भांजे इमरान खान 10 साल बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं। एक्टर की नेटफ्लिक्स फिल्म प्री-प्रोडक्शन पर है। इमरान की अपकमिंग फिल्म का नाम हैप्पी पटेल है। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और वीर दास फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। तमिल एक्टर थलापति विजय के खिलाफ केस दर्ज तमिल एक्टर से राजनेता बने थलापति विजय के खिलाफ चेन्नई में FIR दर्ज की गई है। उन पर मुस्लिम समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया गया है दरअसल बीते दिनों थलापति विजय ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। इस दौरान उन्होंने न केवल मुस्लिम समुदाय के साथ इफ्तार किया बल्कि खुद भी एक दिन का रोजा रखा था।