Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Mar-2025

काले एप्रन पहन सोने की प्रतीकात्मक ईंटें लेकर पहुंचा विपक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा होनी है इससे पहले कांग्रेस विधायक काले कपड़े पहनकर और हाथ में सोने की प्रतीकात्मक ईंटें लेकर विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस विधायकों ने धन कुबेर सौरभ शर्मा के मामले को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सौरभ शर्मा मामले की जांच कराने की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने ‘सोने की ईंट किसकी है जांच कराओ’ के नारे लगाए। कांग्रेस का कहना है कि जांच एजेंसी अब तक पता नहीं लग पाई कि कार से मिला पैसा और सोना किसका है। सरकार आरोपी अधिकारियों को बचाना चाहती है। प्रदेश की जनता बेहाल है और अधिकारी मस्त है। मुख्यमंत्री ने सरकारी विभागों को दिए निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकारी विभागों को निर्देश दिए हैं कि सिंहस्थ की व्यवस्थाओं और प्रबंधन से जुड़े सभी काम जून 2027 के पहले ही पूरे कर लिए जाएं। ऐसा होने पर कमियों को दुरुस्त करने या व्यवस्थाओं को और भी अधिक बेहतर करने का समय भी मिल सकेगा। डॉ. यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में पूर्व में सम्पन्न हुए सिंहस्थ में प्राप्त अनुभवों को केन्द्र में रखते हुए सिंहस्थ-2028 के योजनाबद्ध आयोजन के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा सत्र का चौथा दिन बजट पर होगी चर्चा मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट पर आज चर्चा होगी । इससे पहले बुधवार को बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप हुए। हंगामे के हालात भी बने। जिसके बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। भोपाल के लिए 41 सड़कें और 3 फ्लाईओवर मंजूर प्रदेश सरकार के बजट में पहली बार भोपाल के लिए 41 सड़कें और 3 फ्लाईओवर मंजूर किए गए हैं। शहर के लगभग हर इलाके और ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए टोकन राशि बजट में रखी गई है। इनकी अनुमानित लागत 447.21 करोड़ रुपए है। इसमें दो सड़कों के भू अर्जन के लिए 10.92 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। टैंकर ने कार-पिकअप को टक्कर मारी 7 की मौत धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात 11 बजे रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार तीन और कार सवार चार लोगों समेत 7 की मौत हुई है। पिकअप सवार 3 लोग घायल हैं।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ लोग कार और पिकअप में फंस गए थे। उन्हें क्रेन की मदद से निकाला जा सका। कार सवार सभी लोग मंदसौर के एयू स्मॉल फायनेंस बैंक के कर्मचारी थे। जो इंदौर में एक बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे। मस्जिदों से जारी हुआ होली का फरमान मुस्लिम समाज का रमजान माह चल रहा है और होली धुलेडी व रंगपंचमी के त्यौहार भी शुरू हो गए हैं. ऐसे मे पुलिस भी लगातार मुस्लिम इमाम काज़ी और होली पर निकाले जाने वाली गेर समितियों से संपर्क कर लगातार सौहार्द के साथ त्यौहार मनायें जाने की व्यवस्था कर रही है. रतलाम की मस्जिदों से एलान किया जा रहा है कि होली धुलेडी रंगपचमी के दिन नमाज के बाद मुस्लिम युवा सीधे अपने घरों की और रुख कर जाए कोई भी सड़कों पर ना घूमे वहीं शहर काजी ने भी अपील जारी कर दी है कि होली पर किसी हिन्दू से गलती से भी रंग गुलाल लग जाए तो बुरा ना मानकर मुस्कुराते हुए निकल जाए. महू में रविवार रात हुए विवाद के बाद पुलिस हाई अलर्ट महू में रविवार रात हुए विवाद के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। 21 जगहों पर होलिका दहन होना है। इन इलाकों के आसपास जहां-जहां मस्जिदें हैं वहां पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो उन्हें प्लास्टिक से कवर कर दें। इंदौर और महू में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ड्रोन से इलाकों में निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फिक्स पॉइंट रहेगी। यानी पुलिस यहां पूरे समय तैनात रहेगी। एमपी के 5 बड़े शहरों में उज्जैन सबसे गर्म मध्यप्रदेश के 5 बड़े शहरों में उज्जैन सबसे गर्म है। यहां दिन का तापमान 38 डिग्री पहुंच गया है। भोपाल इंदौर और जबलपुर में 37 डिग्री के पार है। वहीं खजुराहो नर्मदापुरम रतलाम-मंडला में भी गर्मी का असर बढ़ा है। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। होली के बाद गर्मी और असर दिखाने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ होने से सूरज की धूप सीधे जमीन पर आ रही है। इस कारण दिन गर्म हो गए हैं।