मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग मुख्यमंत्री को होली की बधाई देने पहुंचे l इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में जहां लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी तो वही उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को परोसा वही इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लोक कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम देश प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है इसलिए हमें एकजुट होकर एक दूसरे का साथ देना है और एक साथ मिलकर राज्य को आगे बढ़ाना है। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत का विवाह समारोह मसूरी के एक होटल में धूमधाम से संपन्न हो गया l इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही कई दिग्गज क्रिकेटर और अभिनेता के साथ ही राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने विवाह समारोह में शिरकत की l इस दौरान ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी और विभिन्न क्रिकेटरों ने जमकर नृत्य किया l ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत के विवाह समारोह इन दिनों चर्चा में है जहां भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ही खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने भी विवाह समारोह में शिरकत की इस दौरान गढ़वाली पंजाबी और बॉलीवुड के गीतों पर जमकर नृत्य किया गया l इस दौरान विवाह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया था l इस दौरान दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने कई दिग्गज नेता और अभिनेताओं के साथ ही ऋषभ पंत के परिजन शामिल हुए l देहरादून के रिंग रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ उत्तराखंड के पहले अधिवेशन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 1579 आरोग्य मंदिर हैं। सीएचओ के साथ ऐसे केंद्र में एएनएम आशा और योग प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। साथ ही हर गांव में स्वास्थ्य चौपाल लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले बुखार की एक गोली के लिए आमजन को लंबी दौड़ लगानी पड़ती थी अब 1500 सीएचओ की तैनाती से यह समस्या खत्म हो गई है। उत्तराखंड के गांवों में 12 तरह की सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 30 मार्च तक विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 1500 नर्सिंग अधिकारी नियुक्त कर दिए जाएंगे। बीती रात को देहरादून के राजपुर रोड पर एक कार द्वारा कुछ लोगों को टक्कर मारी गई जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई थी साथ ही चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया था जिसको पुलिस ने अब कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है एसएसपी देहरादून के द्वारा बताया गया कि रात ही चालक की तलाश में टीमों गठन किया गया था। तलाश के दौरान सहस्त्रधारा के पास मर्सिडीज कार को बरामद कर लिया गया साथ ही पुलिस टीमों द्वारा चालक को भी ISBT से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी चालक की पहचान 22 वर्षीय वंश कत्याल के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी चालक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। राजधानी देहरादून में बीती रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जब साईं मंदिर के निकट एक अनियंत्रित वाहन ने पैदल जा रहे चार मजदूरों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि चारों मजदूरों की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दून अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन बहुत तेज गति में था और अचानक अनियंत्रित होकर मजदूरों को टक्कर मार दी पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटना की जांच की जा रही है। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। रूड़की के पीरपुरा स्थोत शहद फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे मधुमक्खी पालको को भाकियू क्रांति का समर्थन मिल गया है और समस्याओं को लेकर भाकियू क्रांति राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी से 17 मार्च को जिलाधिकारी हरिद्वार का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की बात कही है। शहद कंपनी के बाहर चल रहे धरनास्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने आरोप लगाया कि शहद कंपनी जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कंपनी किसानों द्वारा तैयार किया जा रहे शहद को न खरीद कर किसानों का शोषण कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों द्वारा अपने सम्मान व अपने अधिकारों को बचाने के लिए कंपनी के मुख्य गेट पर ताला लगाया गया था जो पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए ताला कटवाकर शहद निकलवा दिया