Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Mar-2025

भरवेली थाना क्षेत्र के बोदा रोड स्थित पाथरवाड़ा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 54 लीटर देशी प्लेन शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई जिसकी कुल कीमत 68 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली सिंह कराहलिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भरवेली की टीम ने 12 मार्च को यह कार्रवाई की। आरोपी अनिल उर्फ पप्पू आंबिलकर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश किया गया। नगर समेत पूरे जिले में 13 मार्च को उमंग और उत्साह के साथ होलिका दहन संपन्न हुआ। बुरा ना मानो होली है की गूंज के बीच लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। शहर और ग्रामीण अंचल में होलिका दहन की धूम रही जहां चार दर्जन से अधिक स्थानों पर लकड़ी की होलिका जलाई गई। शाम से ही दहन का सिलसिला शुरू हो गया था जबकि कई स्थानों पर मुहूर्त के अनुसार रात 10 बजे के बाद होलिका दहन किया गया। इस दौरान विधिवत पूजन हुआ और होलिका पर रंग-गुलाल अर्पित किए गए। होली के पर्व को लेकर कई परिवार अपने घर लौट आए जिससे पूरे शहर में चहल-पहल बनी रही। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित कक्षा 10वीं का सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र 13 मार्च को सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित किया गया। पेपर समाप्त होते ही छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और पर्व का आनंद लिया। वहीं प्राइवेट स्कूलों के प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों ने भी छुट्टी के बाद जमकर गुलाल उड़ाया और होली का उत्सव मनाया। कलेक्टर मृणाल मीना ने गुरुवार को जिले के समस्त आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली और आगामी सत्र में विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिले में कक्षा 6वीं से 12वीं तक कुल 2675 सीटें स्वीकृत हैं जिनमें से अब तक 2069 सीटें भरी जा चुकी हैं जबकि 606 सीटें रिक्त हैं। कलेक्टर मीना ने कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य बिरसा से रिक्त सीटों की जानकारी ली और कक्षावार स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने आवासीय विद्यालयों के मरम्मत कार्यों की समीक्षा की और पीआईयू को संस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।