Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Mar-2025

होली ड्यूटी पर तैनात टीआई की मौत इंदौर में होली की ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी संजय पाठक की मौत हो गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल लाया गया था। बॉम्बे हॉस्पिटल के राहुल पाराशर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। मार्च के आखिरी 15 दिन एमपी में अप्रैल जैसी गर्मी मध्यप्रदेश में मार्च के आखिरी 15 दिनों में अप्रैल जैसी गर्मी पड़ेगी। ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। 4 दिन तक लू चलने का भी अलर्ट है। वहीं अप्रैल-मई में 20 दिन हीट वेव चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अबकी बार इंदौर उज्जैन ग्वालियर चंबल सबसे ज्‍यादा तपेगा गोली के छर्रे लगने से बच्चा समेत आठ घायल आलीराजपुर जिले के लोडनी गांव में शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से चली गोली के छर्रे लगने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सात को जिला अस्पताल से इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है। पुलिस केमुताबिक गांव में नाहर सिंह नाम के वयक्ति की मौत के बाद आदिवासी रिति रिवाज अनुसार अंतिम संसकार के समय बंदूक चलाने की प्रथा है संरपच बंदूक लोड कर रहा था तभी अचानक जमीन पर बंदूक चल गई और आठ लोग घायल हो गए मौत के समय पत्नी गर्भवती शिशु को माना जीव इंदौर जिला कोर्ट ने सड़क दुर्घटना के मामले में दो बाइक सवार दोस्तों की मौत में एक को 25 लाख और दूसरे को 16 लाख रुपए का क्लेम मंजूर किया है। खास बात यह है कि जिस युवक के परिवार को 25 लाख रुपए क्लेम मंजूर किया है दुर्घटना के समय उसकी पत्नी गर्भवती थी। सीहोर में महादेव की होली सीहोर में आज शनिवार को महादेव की होली मनाई जा रही है। कुबेरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. प्रदीप मिश्रा के सान्निध्य में शहर में चल समारोह निकाला जा रहा है। इसमें देशभर से सीहोर आए श्रद्धालु शामिल हैं। बाघ से डरकर 15 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ सतपुडा टाइगर रिजर्व (STR) से बाघ और तेंदुआ का रोमांच करने वाला नजारा सामने आया है। जंगल में टहलते बाघ को देखते तेंदुआ ने हवा की रफ्तार से भागा और तेजी से पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद बाघ तेंदुआ के शिकार के लिए नीचे इंतजार करते रहा और तेंदुआ बाघ के जाने का रोमांचक नजारे को पक्षी सर्वे के लिए आए पक्षी विशेषज्ञ ने करीब चादर पहले अपने कैमरे में कैद किया