Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
16-Mar-2025

होली के तीसरे दिन 15 मार्च को पुलिसकर्मियों ने रंगों के साथ उत्सव मनाया। डीजे और ढोल की धुन पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने जमकर डांस किया। शहर के सभी थानों और चौकियों में भी होली का उल्लास देखने को मिला। इससे पहले पुलिसकर्मियों ने आईजी संजय कुमार डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव और एसपी नगेंद्र सिंह को बग्गी में पुलिस लाइन तक लेकर आए। पुलिस लाइन में विशेष आयोजन हुआ जहां अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। पुलिस होली का यह आयोजन कोतवाली थाना में संपन्न हुआ। होली पर्व पर कुम्हारी गांव में प्राचीन परंपरा के तहत 15-16 मार्च को दो दिवसीय बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता आयोजित की गई। सार्वजनिक पट प्रतियोगिता समिति कुम्हारी द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में जिले और आसपास के इलाकों से 50 से अधिक बैल जोड़ियों ने भाग लिया। फाइनल दौड़ 17 मार्च की शाम को हुई जिसमें विजेता बैल जोड़ियों को नकद पुरस्कार दिए गए। प्रथम स्थान को 15 हजार द्वितीय को 10 हजार तृतीय को 8 हजार चतुर्थ को 6 हजार और पांचवें स्थान को 5 हजार रुपये का इनाम मिला। प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। बालाघाट जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक कर्मचारी ने खुद अपने ही विभाग का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर शासकीय योजनाओं का अवैध लाभ लिया। सूत्रों के मुताबिक जिले में 25 हजार से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं जिनमें से कई फर्जी हो सकते हैं। इस घोटाले में राकेश चौरे की अहम भूमिका बताई जा रही है। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन से सभी प्रमाण पत्रों की जांच की मांग की जा रही है। लालबर्रा थाना क्षेत्र के सराफा बाजार में बीती रात एक दुकान का ताला तोड़ने की आवाज गश्ती पर तैनात आरक्षक राहुल भदौरिया ने सुनी। सतर्कता दिखाते हुए उन्होंने मौके पर पहुंचकर शटर गिराकर चोर को दुकान में ही बंद कर दिया और पुलिस टीम को सूचना दी। गिरफ्तार चोर की पहचान कादर उर्फ बब्बू खान (निवासी मटर मार्केट रजा मोहल्ला बालाघाट) के रूप में हुई। वह आदतन अपराधी है और हाल ही में चोरी के मामले में बालाघाट जेल से रिहा हुआ था। उसके खिलाफ कोतवाली भरवेली और ग्रामीण थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। शहर मुख्यालय सहित जिलेभर में होली का पर्व प्रेम और भाईचारे के साथ धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार रात को होलिका दहन हुआ जिसके बाद शुक्रवार को बच्चों महिलाओं और युवाओं ने गुलाल-अबीर उड़ाकर रंगों की होली खेली। हर ओर उत्साह का माहौल रहा बच्चों ने नई-नई पिचकारियों से होली का आनंद लिया जबकि युवाओं और महिलाओं ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। घरों में विशेष व्यंजन और मिठाइयों का दौर चला। रंग पंचमी तक होली का खुमार बना रहेगा इस दिन विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किए जाएंगे। वहीं होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और शहरभर में पुलिस बल तैनात रहा।