सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 74000 के पार पहुंचा हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार (17 मार्च) को सेंसेक्स 200 पॉइंट से ज्यादा चढ़कर 74000 के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की तेजी है यह 22450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल बैंक और फार्मा शेयरों में खरीदारी है। रिजर्व-बैंक के बयान के बाद इंडसइंड का शेयर 5% चढ़ा इंडसइंड बैंक के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। शेयर ने 709 रुपए का डे हाई बनाया है। हालांकि अभी शेयर 3% की तेजी के साथ 690 रुपए के पार कारोबार कर रहा है। ये उछाल RBI की डिपॉजिटर्स को चिंता ना करने की सलाह देने के बाद आया है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ₹1.33 लाख करोड़ बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 7 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह (28 फरवरी से 7 मार्च तक) में 15.26 बिलियन डॉलर (₹1.33 लाख करोड़) बढ़कर 653.97 बिलियन डॉलर (करीब ₹56.86 लाख करोड़) पर पहुंच गया है। इससे पहले यानी 21 फरवरी से 28 फरवरी वाले सप्ताह में 15 हजार करोड़ घटकर 55.53 लाख करोड़ रुपए रह गया था। मारुति ने इस साल तीसरी बार बढ़ाई कारों की कीमत मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत में 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी कंपनी के लाइनअप के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी। मारुति ने बढ़ती रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के कारण यह फैसला लिया है इससे पहले 1 फरवरी 2025 से मारुति ने कार की कीमतों में 32500 रुपए तक इजाफा किया था।