MP में 19-20 मार्च को अलर्ट! MP में 19-20 मार्च को अलर्ट! 19-20 मार्च को बारिश का यलो-ऑरेंज अलर्ट मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में 19 और 20 मार्च को आंधी-बारिश की संभावना है। भोपाल जबलपुर नर्मदापुरम रीवा चंबल सागर और शहडोल संभाग में ज्यादा असर रहेगा। यहां 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं इंदौर उज्जैन और ग्वालियर संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने 19 और 20 मार्च के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले रविवार को दिन के पारे में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। भोपाल विदिशा सागर दमोह छतरपुर पन्ना सतना रीवा मऊगंज सीधी सिंगरौली में बादल छाए रहे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति भी बनी रही। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया अभी राजस्थान के ऊपर और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इस वजह से मौसम बदला हुआ है। 18 मार्च से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा। इसकी वजह से अगले 2 दिन तक बारिश हो सकती है। सीनियर आईपीएस मनीष शंकर शर्मा का निधन स्पेशल डीजी रेल और पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा के बेटे मनीष शंकर शर्मा का असमय निधन हो गया है। वे उपचार के लिए दिल्ली गए थे। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। मनीष शंकर शर्मा की पार्थिव देह आज सुबह भोपाल पहुंची है। ई-5 स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। विधानसभा में आज बजट पर चर्चा विधानसभा के बजट सत्र का आज 5वां दिन है। आज सदन में बजट पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले गुरुवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर साढ़े 11 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा की गई। इसके बाद बजट पर चर्चा हुई। इसमें बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि यह बजट अब तक का सबसे अच्छा बजट रहा है। यह सर्वस्पर्शी बजट है। इसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। आज सोमवार को बजट पर चर्चा भार्गव के वक्तव्य के साथ ही शुरू होगी। उधर विपक्ष परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मुद्दे पर सरकार को घेर सकता है। भोपाल की तरह सागर में भी सौदे में गड़बड़ी सहारा समूह की बहुमूल्य जमीनों की सस्ते दाम में खरीदने और भुगतान में अनियमितता का बड़ा खुलासा हुआ है। पहले भाजपा विधायक संजय पाठक के परिवार की कंपनियों ने भोपाल जबलपुर व कटनी में सहारा की करोड़ों की जमीनें सस्ते दामों में खरीदी। यही खेल सागर में भी हुआ। यहां नेशनल हाईवे-146 के किनारे 97 एकड़ जमीन सिर्फ 14.18 करोड़ रुपए में शिवांश डेवलपर्स के मालिक राजनेता व शराब कारोबारी कमलेश बघेल और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह बघेल को बेच दी गई। यह ज़मीन सागर से 8 किमी दूर ग्राम लहदरा में स्थित है। इस जमीन की अनुमानित कीमत 184 करोड़ रुपए है। इस सौदे में भुगतान में भी अनियमितताएं हुईं। कल मंत्रियों-विधायकों के साथ छावा मूवी देखेंगे सीएम सीएम डॉ मोहन यादव राज्य सरकार के मंत्रियों और विधायकों के साथ एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा देखेंगे। सोमवार शाम 7 बजे भोपाल के लेक व्यू अशोका होटल के ओपन थिएटर में सीएम डॉ मोहन यादव पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ फिल्म देखेंगे। एमपीटी के सूत्रों ने बताया कि उसके बाद सीएम मंत्रियों विधायकों के साथ डिनर भी करेंगे। इंदौर के थाने में बिगड़ी युवक की तबीयत मौत इंदौर में पारिवारिक विवाद को लेकर रविवार दोपहर को बाणगंगा थाने पहुंचे दो परिवारों को पुलिस ने थाने में बैठाया। इस दौरान थाने में एक पक्ष के व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई। उसे हीरानगर के अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। मामले में कांग्रेसियों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर हंगामा किया। उन्होंने विधायक गोलू शुक्ला के घर के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। बाद में अफसरों के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म हुआ। सिटीजन फीडबैक में हम दूसरे नंबर पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत सरकार की टीम रंगपंचमी के बाद कभी भी इंदौर आ सकती है। इसे देखते हुए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सिटीजन फीडबैक के मामले में इंदौर देशभर में दूसरे स्थान पर है। अब तक 2 लाख 61 हजार 161 लोगों ने फीडबैक फॉर्म भरे हैं। इस श्रेणी में आंध्रप्रदेश का विशाखापट्टनम पहले स्थान पर है जहां 2 लाख 99 हजार 285 लोगों ने फीडबैक दिया।