प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 11 मार्च को उमरेठ के बाजार चौक में मंत्री प्रहलाद पटेल पुतला दहन किया था। जिसके बाद मामला और भी विवादित हो गया। पुतला दहन के दौरान उमरेठ थाना प्रभारी विजयराव माहोरे ने पुतले को छीनकर उसकी आग को जूते से कुचलने की कोशिश की जिससे माहौल गरमा गया और घटना को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई। गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उमरेठ भाजपा मंडल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। भाजपा नेताओं ने कहा कि पुतले को पैरों से कुचलना गलत है और इससे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इस घटना के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव से कार्रवाई की मांग की। बिछुआ तहसील के ग्राम खैरी खुर्द में शनिवार रात बाघ ने मवेशियों पर हमला कर दिया। हमले में एक गाय की मौत हो गई जबकि एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है और आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सतर्क हो गई है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से रात में अकेले बाहर न निकलने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर बांधने और जंगल के आसपास जाने से बचने की अपील की है। विभाग ने सभी ग्रामवासियों को बाघ की गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने का आग्रह किया है। नगर निगम के वार्ड नंबर 33 में साफ-सफाई की स्थिति खराब हो गई है क्योंकि यहां पर कर्मचारियों की कमी हो गई है। पार्षद चंद्रभान चंदू ठाकरे ने बताया कि उनके वार्ड में दो कर्मचारी साल 2023-24 में रिटायर हो गए जबकि एक कर्मचारी का निधन हो गया। इस कारण वार्ड की नालियों की साफ-सफाई नहीं हो पा रही है जिससे वार्डवासियों में आक्रोश फैल गया है। पार्षद चंदू ठाकरे ने आयुक्त और महापौर से कई बार निवेदन किया है लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वही पार्षद और वार्डवासी का कहना है कि जल्द ही नए कर्मचारी की नियुक्ति नही की जाती है तो हमारे द्वारा इसका विरोध किया जाएगा जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ आज तीन दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा पहुंचे है । इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उनका कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया वहीं इमलीखेड़ा चौक पर जिला एनएसयूआई ने पूर्व सांसद नकुलनाथ का भव्य स्वागत किया। इस दौरान नकुलनाथ ने सभी अपने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी । वहीं नकुलनाथ ने अपने कार्यकर्ताओं का जोश देखकर कहा कि मेने अपने युवा साथियो में बड़े दिनों बाद जोश देखा है ओर मुझे पूरा विश्वास है मेरे युवा साथियो पर छिंदवाडा पांढुर्ना में आप ही लोग है जो कांग्रेस का झंडा दोबारा दिल्ली की संसद में फहराएंगे । आप ही आने वाले समय मे कांग्रेस का भविष्य है । मीजल्स (छोटी माता कोदवा माता)संक्रामक वायरस से होने वाली बीमारी है जो बहुतायत में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों व 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में होती है। यह रोग संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खासने से निकलने वाले कण के दूसरे ऐसे स्वस्थ बच्चे में संपर्क से होता है जो पूर्व में टीकाकृत नहीं होते। शत-प्रतिशत बच्चों में उन्हें टीकाकृत कर इस जानलेवा बीमारी को रोका जा सकता हैं। जिले के इतिहास में पहली बार छिंदवाड़ा का बेटा संसद तक पहुँचा है यह आप लोगों का सहयोग और आर्शीवाद ही है मैं आज सांसद हूँ अब मेरा कर्तव्य है कि मैं आप लोगों की सेवा करूँ। उक्त आशय के उद्गार धनोज कुनबी समाज के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सत्कार सामारोह के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने व्यक्त किए। इस दौरान समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि पहले लोगों को सांसद से बात करने के लिए महीनों का इंतजार एवं घंटो की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। लेकिन अब आपका बेटा चौबीसों घंटे आप लोगों के लिए उपलब्ध है। पूर्व सांसद नकुल नाथ अपने 3दिवसीय दौरे पर रविवार को छिंदवाडा पहुँचे जहाँ उन्होंने शिकारपुर स्थित उनके निवास पर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जहाँ उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ को टीका लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी एवं खुशियां बाँटी होली महापर्व पर स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर तहसील परिसर छिंदवाड़ा में शनिवार को शाम 7 बजे महाआरती के पश्चात् रंग-बिरंगे कलर एवं भव्य फूलों की होली खेली गई । इस अवसर पर मंदिर समिति के वीरेन्द्र विश्वकर्मा रमेश पोफली रामकुमार सोनी संकेेत मैद अंकित बघेल पंडित श्रवण शर्मा दीपक शर्मा सहित सैंकड़ों श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे । बल बुद्धि व विद्या के दाता संकट को रहने वाले और सुख शांति व समृद्धि देने वाले हनुमान जी महाराज के श्री चरणों में जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने माथा टेका। सिद्ध सिमरिया धाम पहुंच नकुलनाथ ने विधि विधान से समस्त देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। संकट मोचन हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर के गर्भगृह में विराजमान समस्त देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर नकुलनाथ ने नगर जिले प्रदेश व देश के लिए सुख शांति व वैभव की कामना की। किसानों के लिए समृद्धि युवाओं के लिए रोजगार व मातृशक्ति के लिए सुरक्षा मांगी। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे। नुन्हरिया मेहरा समाज की महिला मंडल द्वारा होली मिलन सामरोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज की महिलाओ द्वारा एक दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में समाज की महिला अध्यक्ष आशा कोलारे सहित स्नेहा मस्तकार हर्षालता राजकुमारी उर्मिला सुनीता मस्तकार बबीता सातनकर छाया कोलारे रजनी ललिता किरण बुनकर रानी कविता जया पाटिल अलका मीनाक्षी पुष्पा अनिता अर्चना रंजना एवं समाज की अन्य महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रही।